नाइट पार्टी में एक साथ स्पॉट किये गये अरबाज खान और शहनाज गिल, अरबाज की गर्लफ्रेण्ड भी थी मोजूद Arbaaz Khan Shehnaz Gill
नाइट पार्टी में एक साथ स्पॉट किये गये अरबाज खान और शहनाज गिल, अरबाज की गर्लफ्रेण्ड भी थी मोजूद Arbaaz Khan Shehnaz Gill
दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि जब भी कोई सेलेब्रिटीज मिलते हैं तो उनमें चाहे भले ही कोई छोटी सी ही बात क्यो ना हो रही हो, मीडिया जरूर बात का बतंगड़ बनाने लग जाता है। शहनाज़ गिल को आज के समय मे सभी जानते है। Arbaaz Khan Shehnaz Gill
यह वहीं हैं जो यशराज मुखाटे ने अपने वीडियों से वायरल की थीं और दर्शकों ने शहनाज की मासूम चेहरे को काफी पसंद किया था।

शहनाज़ गिल जल्द ही सलमान खान के साथ अपनी पहली फ़िल्म करने वाली है जिसका नाम कभी ईद कभी दीवाली है.
शहनाज़ गिल बीती रात सलमान खान के भाई अरबाज़ खान के साथ देर रात तक पार्टी में स्पॉट की गयी हैं जिसके चलते मीडिया में हर तरफ इनकी ही बाते हो रही है. शहनाज़ गिल का सलमान खान के भाई अरबाज़ खान के साथ एक अनोखा रिश्ता है.
शहनाज़ गिल और अरबाज़ खान ने मिलकर करी पूरी रात पार्टी, Arbaaz Khan Shehnaz Gill
शहनाज़ गिल ने पूरी रात सलमान खान के भाई अरबाज़ खान के साथ मिलकर पार्टी की थी ऐसा इसलिये क्योंकि अरबाज़ खान की गर्लफ्रैंड जॉर्जिया का जन्मदिन था और जॉर्जिया शहनाज़ गिल बहुत अच्छी दोस्त है.
इसी लिये उन्हें इस बर्थडे पार्टी में आमंत्रित किया गया था। शहनाज़ गिल इस पार्टी में अरबाज़ खान की प्रेमिका जॉर्जिया की वजह से गई थी और पूरी रात काफी एन्जॉय किया था.
Also Read – पढ़ें और भी रोचक कहानियां
Also Read – मनोरंजन की बेहतरीन खबरें