अश्लील हरकत करने पर दिशा पटानी ने जमकर चलाये लात घूँसे, कर दिया अधमरा, Disha Patani Fight
अश्लील हरकत करने पर दिशा पटानी ने जमकर चलाये लात घूँसे, कर दिया अधमरा, Disha Patani Fight
Disha Patani Fight – दोस्तों पूरे इंटरनेट पर इस समय दिशा पटानी के ही चर्चे चल रहे हैं। वैसे धोनी मूवी से अपनी बॉलीवुड यात्रा का आरंभ करने वाली दिशा को सब मासूम ही समझते हैं।
धोनी मूवी में उन्होेंने बहुत ही सजगता और सरलता से अपने अभिनय को अंजाम दिया था। उनके चेहरे के मासूम एक्सप्रेशन्स ने सभी फैन्स को उनका दीवाना बना दिया।
पर उसके कुछ समय बाद उनहे दीवाली के मौके पर टॉप पर केवल ब्रा पहन कर एक फोटो डालते देखा गया जिसे काफी लोगों ने पसंद किया।

पर काफी लोगों ने उनहें उनके फैशन सेंस से रिलेटिड प्रयोग करने पर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। पर दिशा कहां मानने वाली थीं।
उन्होंने अपने कार्यक्रम को जारी रखा और आज उनके लाखों फॉलोअर्स पूरे भारत और दुनिया भर में मौजूद हैं। पर इस समय दिशा पूरे मीडिया में छायी हुई हैं और खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं।
उनके मीडिया में छाये रहने का कारण उनका एक विडियो अपलोड करने की वजह से है। इस विडियो में दिशा हरे रंग की ड्रेस में अपने जिम में जा रही हैं और तभी एक अच्छी कद काठी का लड़का उन्हें परेशान करने आ जाता है।
View this post on Instagram
पर दिशा घबराती नहीं हैं और अपने कराटे की कला का बखूबी प्रदर्शन करके दिखाती हैं। वह उस लड़के पर इतनी किक बरसा देती हैं कि वह जमीन पर मुँह के बल गिर जाता है और फिर उठ भी नहीं पाता है।
उसे हराने और पीटने के बाद दिशा उसको लांघ कर निकल जाती हैं। वैसे उस लड़के को यह समझ ही नहीं आया होगा कि मासूम चेहरे के पीछे कई और राज की बातें भी हो सकती हैं।
पर दोस्तों सच्चाई तो यह है कि यह विडियो बस मनोरंजन के लिये ही शूट किया गया है और ऐसा कोई भी गंभीर मामला नहीं है।
इस वीडियो में एक्टिंग ही ऐसे करी गयी है जैसे यह सब सच में हो रहा हो। आप भी इस वीडियो को देखकर अपनी राय हमारे नीचे दिये गये कॉमेण्ट सेक्शन में अवश्य लिखें।
Also Read – श्रुति हासन ने चाइनीज लुक में दी Sizzling Picks, में सबके आगे निकलीं, Shruti Hassan Sizzling Picks
हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर जरूर करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर अवश्य करें। धन्यवाद।
Also Read – पढ़ें और भी रोचक कहानियां
Also Read – मनोरंजन की बेहतरीन खबरें