कैसी लड़की से शादी नहीं करनी चाहिए? Kaisi ladki se shadi nahi karni chahiye
कैसी लड़की से शादी नहीं करनी चाहिए? Kaisi ladki se shadi nahi karni chahiye
Kaisi ladki se shadi nahi karni chahiye – ऐसी लड़कियों से शादी भूलकर भी न करें वर्ना जिंदगी बन जायेगी नर्क और पछताना ही रह जायेगा आखिरी रास्ता।

जो ये समझती हो की आप उसके ग़ुलाम हो: ऐसा कहा जाता है की अगर कोई स्त्री अपने घर की रानी बनाना चाहती है तो अपने पति के साथ राजा जैसा व्यवहार करे। लेकिन जो स्त्री अपने पति को खुद ग़ुलाम जैसे रखती हो, चाहती हो कि उसका पति उसके कदमों रहे, ऐसे घर का कभी विकास नहीं होता। ऐसी लड़कियों और महिलाओं से दूर रहें।

जो आपके सीक्रेट बातों को भी आम कर देती हो: फ़िलासफ़ी कहता है कि कोई भी लड़की अपने अंदर किसी राज को 45 घंटे से ज़्यादा नहीं छिपा सकती। लेकिन फिर जो समझदार लड़कियाँ होती है वो बात की गम्भीरता को समझ के उनको छिपा लेती है। लेकिन फिर भी लड़की बात को आम कर दे जिससे आपको भारी नुक़सान उठाना पड़ जाए तो सावधान हो जाए।

जो बस देखने में खूबसूरत हो: ख़ूबसूरती चेहरे में नहीं चरित्र में होनी चाहिए। वैसे देखा जाए तो हर इंसान अपने आप में खूबसूरत है। लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि बहुत सारी लड़कियाँ (जो अत्यधिक खूबसूरत होती है) अपनी ख़ूबसूरती के गुमान में किसी को कुछ समझती ही नहीं। ऐसी ही लड़की आपको अपना ग़ुलाम बनाएगी और आपके माता-पिता की इज्जत नहीं करेगी।
जो आपके माँ-पिता की इज्जत नहीं करती हो: क्या फ़ायदा ऐसे इंसान का और ऐसे रिश्ते का जो उन दो इंसानों की इज्जत नहीं कर सकता जिसने आपको जन्म दिया है? कई बार लड़के खुद अपने माँ-पिता की इज्जत नहीं करते, तो आप कैसे उम्मीद कर सकते हो की लड़की इज्जत करेगी? लेकिन फिर भी लड़की आपके माता पिता को देखना नहीं चाहती तो शादी ना करें।
जो छोटी छोटी बातों पे भी झगड़ती हो: प्यार और झगड़ा रिश्ते को मज़बूत बनाते है। वास्तव में रिश्ते की प्रगाढ़ता इसी में है कि आपके प्रेमी/प्रेमिका आपको कमियों के साथ स्वीकार करें और साथ मिलकर उसे ठीक करें। लेकिन फिर भी कुछ लड़कियों की प्रवृति ही 24 घंटे बिना कारण के लड़ने की होती है। वो हर एक छोटी बात पे रिश्ता तोड़ देने की धमकी देती है। या रिश्ता तोड़ देती है, इनसे बचे।
जो आपके बहन-भाई को पसंद ना करती हो: अगर कोई आपसे प्यार करता है और उससे नफ़रत करता है जिससे आप बेइंतहाँ प्यार करते है तो ये कैसा प्यार है? ऐसे लोगों से बिल्कुल शादी ना करें जो आपके परिवार से प्रेम ना करता हो।
आपकी इसके बारे में जो भी राय हो उसे नीचे दिये गये कॉमेण्ट सेक्शन में अवश्य लिखें। साथ हमारे फेसबुक पेज को लाइक कॉमेण्ट और सब्सक्राइब व शेयर करना ना भूलें। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर अवश्य करें। धन्यवाद।
Also Read – पढ़ें और भी रोचक कहानियां
Also Read – मनोरंजन की बेहतरीन खबरें