क्या सच में Milton Smart Electric App Enabled Tiffin खरीदने लायक है?
क्या सच में Milton Smart Electric App Enabled Tiffin खरीदने लायक है?
Milton Smart Electric App Enabled Tiffin Amazing Features || Milton Smart Electric App Enabled Tiffin Review in Hindi
Is Milton Smart Electric App-Enabled Tiffin Really Worth Buying?
दोस्तों कैसा लगेगा यदि आप अपने ऑफिस मे हों और थोड़ी ही देर में लंंच होने वाला हो और आपको इंतजार हो बस गर्मागर्म खाने का।
वैसे तो चाहे कितना भी अच्छा लंच बॉक्स ले लो पर इसकी कोई गारंटी नहीं होती है कि आपको मिलने वाला भोजन उसमें हमेशा गर्म ही बना रहेगा।
जरा सोचिये कि अगर लंच करने से पहले 30 मिनट आप अपने टिफिन बॉक्स को ऑर्डर दें कि वह खाना गर्म करके रखे तो कैसा लगेगा ?
और जरा यह सोचिये कि अगर आपको ऐलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेण्ट का सपोर्ट फीचर भी मिले जिससे आप अपने टिफिन बॉक्स को ऑपरेट कर पायें तो।
अमेजिंग न! दोस्तो हम बात करने जा रहे हैं एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक टिफिन बॉक्स के बारे में जो आपको 30 मिनट के अंदर गर्म खाना देगा और वो भी वाई फाई सुविधा के साथ में।
वैसे तो मिल्टन एक जाना माना नाम है और शायद ही कोई होगा जो इस ब्राण्ड से परिचित न हो।
मिल्टन के इस स्मार्ट लंच बॉक्स को जब आप मिल्टन की एप से कनेक्ट करते हैं तो यह एक स्मार्ट टिफिन बन जाता है। चलिये जानते हैं इसके कुछ विशेष फीचर्स के बारे में।
Milton Smart Electric App Enabled Tiffin | Compatible with Alexa and Google Voice Assistants | Heat Scheduler | Heat from anywhere with App

Features
(1). पावर कॉर्ड से कनेक्ट करने के बाद आपको बस अपने टिफिन बॉक्स को वाईफाई से ऑपरेट करना है और गूगल वॉइस असिस्टेण्ट या ऐलेक्सा से इसे हीट ऑन करने का आदेश देना होता है।
(2). इस लंचबॉक्स के अंदर कोई भी लीकेज आदि की समस्या नहीं है और इसको वॉश करना भी काफी आसान काम है।
(3). यह डिशवॉशर सेफ टिफिन बॉक्स है और इसे आप डिशवॉशर में भी क्लीन कर सकते है।
(4). इस टिफिन बॉक्स के कण्टेनर एयर टाइट हैं जिससे गर्माहट काफी लम्बे समय तक बनी रहती है।
(5). अगर आप कहीं जल्दी में हैं और आकर तुरंत ही गर्म भोजन करना चाहते हैं तो बस आप अपने टास्क को शिड्यूल कर लीजिये और आपका काम हो जायेगा।
(6). इसके अलावा इस टिफिन बॉक्स में आपको वेलकम होम फीचर भी दिखता है जिससे यह आपके जियोग्राफिकल लोकेशन को पता कर लेता है और अपने आप आपके आने से पहले खाना गर्म कर देता है।
(7). ओवरहीटिंग का कोई भी इश्यू इस स्मार्ट टिफिन में नहीं होता है क्योंकि इसके लिये इसमें पहले ही प्रोटेक्शन फीचर दिया गया है।
(8). यह स्मार्ट लंचबॉक्स एक ऐसे हीटिंग पॉट के साथ आता है जिसमें लगभग 90 मिनट तक कैसा भी हीटिंग लॉस नहीं होता है।
(9). अब आप चाहे कितने भी दूर क्यों न हों पर फिर भी खाना गर्म करने की कोई टेंशन नहीं होगी।
(10). इस सबके अलावा The Milton app is compatible with mobile Als like Alexa, Google Assistant, Siri.
(11). इसको कैरी करना भी काफी आसान काम है।
Milton Smart Electric App Enabled Tiffin Price
इस समय इस स्मार्ट लंचबॉक्स की कीमत लगभग 2000 रूपये के आसपास है और अगर आप इसकी करंट प्राइस चेक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
मिल्टन स्मार्ट टिफिन को पेयर कैसे करें? How to pair Milton Smart Tiffin?
(1). पावर सप्लाई से कॉर्ड को जोड़ें।
(2). मिल्टन एप को अपने फोन में डाउनलोड करें।
(3). QR code register करें अपने मोबाइल फोन से बाकी डिटेल्स के साथ।
(4). अपने फोन में नेटवर्क सेटिंग्स को कनफिगर कर लें।
(5). वाई फाई नेटवर्क को कनफर्म कर लें।
(6). अब अपने मिलटन स्मार्ट टिफिन बॉक्स का पावर बटन 5 सेकेण्ड तक दबाये रखें। यह अपने आप ही पेयर होने का संकेत दे देगा।
(7). अब अपने फोन से इसे कनेक्ट कर लीजिये। और अब आपका लंचबॉक्स एक स्मार्ट लंच बॉक्स बन गया है।
मिल्टन स्मार्ट टिफिन – Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|