Moni Roy सहित ये 6 अभिनेत्रियों ने सर्जरी का सहारा लेकर बनाया है Curvy Figure!!! खूबसूरती एकदम Fake है, Moni Roy Curvy Figure
Moni Roy सहित ये 6 अभिनेत्रियों की खूबसूरती एकदम Fake है, सर्जरी का सहारा लेकर बनाया है Curvy Figure!!! Moni Roy Curvy Figure
मई 18, 2022 – Moni Roy Curvy Figure – इन 6 अभिनेत्रियों ने सर्जरी का सहारा लेकर बनाया है Curvy Figure , इनकी सुंदरता नैचुरल नहीं बल्कि फेक ही है।
Moni Roy सहित इन 6 अभिनेत्रियों की खूबसूरती प्राकृतिक नहीं है– दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि आजकल हर एक क्षेत्र में कितना कॉम्पटिशन बढ़ गया है।
अगर बात अभिनेत्रियों की की जाये तो इनके बीच भी दूसरों से सुंदर दिखने के लिये बहुत प्रतिस्पर्धा मौजूद है फिर चाहे वह फिल्म हो या टेलीविजन की दुनिया।
हर जगह वही हाल है। एक्ट्रेसेस हमेशा से ही सर्जरी का सहारा लेती आयी हैं। सबसे बड़ा उदाहरण तो आयशा टाकिया का ही ले लीजिये। पहले और बाद में उनके होंठ से लेकर कर्व्स सब कुछ एकदम से बड़े ही तेजी से बदल गये।
ये एंटरटेनमेण्ट की दुनिया है और यहां तो ऐसा ही होता है। आपको बता दें कि टेलीविजन इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है और इसमें भी आपको कई अभिनेत्रियां स्वाभाविक रूप से खूबसूरत दिखेंगी पर कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो सर्जरी तक का सहारा लेती हैं।
दोस्तों हमने आज कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेज को चुना है जो अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी हैं। यहां हम आपके लिये उन अभिनेत्रियों की लिस्ट देने जा रहे हैं जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी से अपने लुक को पूरी तरह से बदल दिया है।

एक्ट्रेस मोनी रॉय ने मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस बीच मोनी रॉय ने कई बार सर्जरी के सहारे अपनी खूबसूरती को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आपको बता दें कि मोनी रॉय ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

कलर्स चैनल पर आने वाले शो ‘उतरन’ से एक्ट्रेस रश्मि देसाई को लोगों के बीच पहचान मिली। उनका किरदार उस समय भले ही निगेटिव था पर अपनी सुंदरता से उनहोंने सभी युवाओ का दिल जरूर जीत लिया।
रश्मि देसई रियलिटी शो ‘नच बलिए’ और बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं। रश्मि की पुरानी तस्वीरें देखने के बाद आप समझ ही जाएंगे कि उन्होंने भी और लोगों की तरह सर्जरी करवाई है.
Also Read – अपने इस Sexy Outfit के कारण यामी गौतम हुईं Oops moment का शिकार, देखें पूरी तस्वीरें
बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘नशा’ से डेब्यू करने वाली हॉट एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे हमेशा ही अपने खूबसूरत लुक्स और बोल्ड लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं. पूनम पांडे एक नहीं, दो नहीं, बल्कि कई बार सर्जरी कर चुकी हैं। आपको बता दें कि हाल ही में पूनम पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की है।
Read Also- बबीता जी ने बयां किया अपना दर्द , कहा मेरे शरीर को गंदे इरादों से छूता था – Babita Ji Munmum Dutta


हिंदुस्तान इतिहास में टीवी के सबसे विवादित और लोकप्रिया शो ‘बिग बॉस 7’ की विनर रह चुकीं गौहर खान की खूबसूरती के तो लाखों लोग कायल हैं. इनकी खूबसूरती के चर्चे तो हर जगह होते हैं।
आपको बता दें कि गौहर खान ने बॉलीवुड और छोटे पर्दे के साथ-साथ मॉडलिंग की दुनिया में लोगों के बीच अपना नाम कमाया है. इस एक्ट्रेस ने बहुत मेहनत की है इस मुकाम तक पहुँचने के लिये।
पर सर्जरी से तो यह भी अछूती नही रह सकी और गौहर खान ने अपने होठों कि यानि कि लिप सर्जरी भी करवाई है। गौहर ने एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि वह एक लिप जॉब से गुजरी हैं।
Read Also- नहीं रहीं इंस्टाग्राम सनसनी सोफिया अंसारी , तरस जायेंगे लोग अब उनकी बोल्ड अदाओ को देखने के लिये
टीवी शो विदाई से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा खान एक जाना-माना नाम हैं। वैसे तेा सारा काफी मेहनती एक्ट्रेस है और आपको बता दें कि अभी से कुछ महीने पहले ही सारा खान ने कबूल किया था कि उनके होंठ खराब होने के बाद लोग उनका मजाक उड़ाते थे।
आपको बता दें कि सारा खान टीवी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इसी कारण से सारा ने भी सर्जरी का ही सहारा लिया है।
भोजपुरी सिनेमा की स्टार और बॉलीवुड सेंसेशन, परफॉर्मर और व्लॉगर संभावना सेठ के नाम से तो आप परिचित होंगे ही। वैसे तो ये अपने बयानों से ज्यादा चर्चा में रहती हैं और कोई ना कोई कण्ट्रोवर्सी इनके पीछे लगी ही रहती है।
आपके जानकारी के लिये बता दें कि मनोरंजन जगत में इनकी बेहद खास और एक अलग पहचान है। बोल्ड बयानों से लोगों का ध्यान खींचने वाली संभावना सेठ की सर्जरी भी हो चुकी है जैसा कि आप उनके तस्वीर में देखकर अंदाजा लगा ही सकते हैं कि यह नेचुरल ब्यूटी तो है नहीं.
आपको बता दें कि संभावना सेठ जल्द ही टेलीविजन पर वापसी करेंगी और एक बार फिर से सभी का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. वह शो गुड़िया हमारी सब पे भारी में नजर आएंगी।
Also Read – पढ़ें और भी रोचक कहानियां
Also Read – मनोरंजन की बेहतरीन खबरें