निक्की तम्बोली ट्रेडीशनल आउटफिट में जीता अपने फैंस का दिल, लग रहीं हैं बेहद खूबसूरत, आप भी देखिये, Nikki Tamboli Traditional Dress
निक्की तम्बोली ट्रेडीशनल आउटफिट में जीता अपने फैंस का दिल, लग रहीं हैं बेहद खूबसूरत, आप भी देखिये, Nikki Tamboli Traditional Dress
Nikki Tamboli Traditional Dress – दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आप निक्की तंबोली का नाम तो जानते ही होगे।
निक्की तम्बोली एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं जो आये दिन अपने हॉट फोटोस और विडियोस के चलते इंटरनेट पर छायी ही रहती हैं।
वैसे निक्की को उनके एक्सपोजर के लिये ज्यादा जाना जाता है पर इस बार उन्होंने अपने फैंस और क्रिटिसाइज करने वाले लोगों को चौंका दिया।

लोगो को यही लगता था कि वह सिर्फ एक एक्सपोजिंग क्वीन हैं और सिर्फ हॉट आउटफिट में ही नजर आ सकती हैं। पर इस बार उन्होंने लोगों की यह धारणा बदल दी।
इस बार उन्होंने एकदम पारंपरिक परिधानों में आकर लोगों को चौंका के रख दिया। इस ट्रेडीशनल लुक के चर्चे हर जगह हो रहे हैं।
इस ट्रेडीशनल ड्रेस में उन्होने यह साबित कर दिया कि वह हर बार सिर्फ एक्सपोज करके ही अटेंशन नहीं लेने वालीं। उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा “Feeling Flowerful.”
Also Read – अश्लील हरकत करने पर दिशा पटानी ने जमकर चलाये लात घूँसे, कर दिया अधमरा, Disha Patani Fight
View this post on Instagram
Also Read – इस सोशल मीडिया इंफ्लूऐंसर लड़की ने स्किन टाइट आउटफिट में सबको पीछे छोड़ दिया, GimaAshi Skin Tight Dress Look
इतने सिंपल लुक में भी निक्की एकदम स्टनिंग लग रही हैं। पिंक कलर की इस ड्रेस में जैसे ही निक्की ने अपने पिक्स को इंटरनेट पर डाला देखने वाले लोगों ने लाइक्स और शेयर की झमाझम बरसात कर दी।
इतने सिंपल लुक और ड्रेस से भी आप किसी को अपने ओर आकर्षित कैसे कर सकते हैं यह तो कोई निक्की से ही सीखे। अब अगर गर्मी के इस मौसम में भी आपको राहत न मिल रही हो तो इसके दिये आप निक्की तंबोली को दोष दे सकते हैं।
आपकी इस बारे में क्या राय है हमें नीचे कॉमेण्ट सैक्शन में अवश्य लिख भेजे। हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें।
Also Read – पढ़ें और भी रोचक कहानियां
Also Read – मनोरंजन की बेहतरीन खबरें