सलमान खान के हमशक्ल ने किया ऐसा कारनाम कि सलमान बहुत परेशानी में पड़ गये, अब क्या होगा? Salman Khan Duplicate
Salman Khan Duplicate: सलमान खान के हमशक्ल ने किया ऐसा कारनाम कि सलमान बहुत परेशानी में पड़ गये, अब क्या होगा?
Salman Khan Duplicate Doppelganger: इन दिनों सलमान खान के डुप्लीकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जो सूरत में ही सलमान खान की तरह नहीं है बल्कि हुबहू उनके अंदाज को कॉपी कर हर किसी के दिलों में खास जगह बना रहा है.
यह बंदा जैसे ही आया वैसे ही एकदम समा बांध दिया और छा गया सलमान खान का यह हमशक्ल। अगर आप सोचते हैं कि यह बस सूरत से ही सलमान जैसा है तो जी नहीं बल्कि यह तो सूरत ही नहीं अंदाज में भी पीछे छोड़ देता है।
आप भी असली और नकली में फर्क नहीं कर पाएंगे।

May 18, 2022, Salman Khan Duplicate: आ गए और छा गए सलमान खान के हमशक्ल, सूरत ही नहीं अंदाज में भी नहीं कर पाएंगे फर्क!
Salman khan Duplicate Video Viral:
सलमान खान को भला आज के समय मे कौन नहीं जानता। पूरे भारत मे बच्चा बच्चा इस नाम से भली भॉंति परिचित है और इसके पीछे इनकी अथक मेहनत और प्रयास ही हैं जो कि ये इस मुकाम पर आज मौजूद हैं।
जहां पर आज यह है इसके पीछे न जाने इन्होंने कितने त्याग किये होंगे जिसकी हम कल्पना मात्र भी नहीं कर सकते हैं। इसी कारण से इनका पूरी दुनिया मे काफी बड़ा नाम है।
सलमान खान ने अपने अभी तक के कैरिएर में काफी नाम, इज़्ज़त और पैसा कमाया है. सलमान खान recently मीडिया में चर्चा का विषय बन गये हैं और इसका कारण है सोशल मीडिया पर उनके हमशक्ल का तबाही मचा देना।
यह तो हम सब जानते ही हैं कि 90 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान कल भी सुपरस्टार थे और आज भी हैं।


वह इतने बेहतरीन एक्टर हैं पिछले तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। अगर कोई इंडस्ट्री में आता है तो उसका सपना सलमान खान जैसा सुपरस्टार बनने का होता है।
हर नया बंदा यही सोचता है कि वह सलमान खान जैसे इज्जत और शोहरत को हासिल कर ले। और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस सपने को जीने के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं हिचकिचाते।
वैसे आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सलमान खान के फैन का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. अगर आप यह वीडियों देखेते हैं तो आपके लिए यह पहचानना ही मुश्किल हो जायेगा कि इस वीडियो में सलमान खान हैं या उनके फैन।
तो इस वजह से वायरल हुए सलमान के डुप्लीकेट वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वीडियो आते रहते हैं। जिसमें बिल्कुल सलमान की तरह दिखने वाला शख्स उनके अंदाज की नकल करता नजर आ रहा है.
कुछ लोग उन्हें सच में सलमान खान मान रहे हैं तो कुछ ये देखकर हैरान हैं कि वह कौन हैं तो वह सलमान के अंदाज को बिल्कुल कॉपी कर रहे हैं.
दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि सलमान खान का बॉलीवुड की दुनिया में कोई सानी नहीं है और इनका एक तरफा नाम और चलता है।
इनकी सफलता के झण्डे तो इतने गड़े हुए हैं कि जिसके चलते आज के समय मे इन्हें भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे जाना जाता है.
सलमान खान का फिल्मी कैरिएर बहुत ही शानदार रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान ने न जाने कितने अनगिनत कीर्तिमान तोड़े है और बनाए है और उन्हें अभी तक स्थापित भी रखा है और वो भी पूरी इज्जत के साथ.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: नहीं रहीं इंस्टाग्राम सनसनी सोफिया अंसारी , तरस जायेंगे लोग अब उनकी बोल्ड अदाओ को देखने के लिये
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ वैसे ही हर तरफ इस शख्स की चर्चा होने लगी. दरअसल, वह सलमान खान के हमशक्ल हैं और उनके जबरदस्त फैन भी हैं, इसलिए उन्हें उनके अंदाज में रहना पसंद भी करते है।
उनका इंस्टाग्राम पेज जूनियर सलमान खान के नाम है, जिसमें उन्होंने ढेर सारे वीडियो पोस्ट किए हैं। और हर वीडियो में वो सलमान को कॉपी करते नजर आ रहे हैं.
जूनियर सलमान खान नाम के इस इंस्टाग्राम पेज को 29 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वैसे सलमान के बाद इतने दीवाने सिर्फ वो ही नहीं हैं बल्कि आज भी सलमान खान के फैन्स की कमी नहीं है.
हाल ही में ईद के दिन जिस तरह से लोग उनके घर के बाहर नजर आए, लोगों का उनके प्रति दीवानगी साफ नजर आ रही है.
Also Read – पढ़ें और भी रोचक कहानियां
Also Read – मनोरंजन की बेहतरीन खबरें