कैसे एक वेटर ने बर्बाद कर दिया शाहिद कपूर और सानिया मिर्ज़ा की लव स्टोरी को , Shahid Kapoor Sania Mirza
कैसे एक वेटर ने बर्बाद कर दिया शाहिद कपूर और सानिया मिर्ज़ा की लव स्टोरी को , Shahid Kapoor Sania Mirza
Shahid Kapoor Sania Mirza – बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट या फिर अन्य स्पोर्टृस का अनूठा नाता रहा है। आपको बहुत सारे ऐसी अभिनेता या अभिनेत्रियां मिल जायेंगे जिन्होंने क्रिकेटर या किसी और स्पोर्ट्सपर्सन व्यक्ति को डेट किया है और बाद में उससे शादी की.
इसका सबसे ताजा उदाहरण हैं विराट कोहली जो कि एक क्रिकेटर हैं पर उन्होंने बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को काफी लंबे समय तक डेट किया और उन्ही से शादी की है. ऐसी ही एक और जोड़ी है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छायी हुई है।
बॉलीवुड के नामी अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर से अपनी पुरानी लव स्टोरी के कारण चर्चा का विषय बन गये हैं।
पर यह कहानी करीना कपूर से जुड़ी हुई नहींं है बल्कि भारत की सबसे बहतरीन टेनिस सनसनी कही जाने वाली प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ की है.

अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो शाहिद कपूर ने एक समय तक भारत की सबसे बहतरीन और खूबसूरत टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा को डेट किया था. दोनो की लव स्टोरी के चर्चे हर जगह थे.
दोनो इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने एक पुराने किस्से की वजह से चर्चा का विषय बने हुए है. बताया जा रहा है शाहिद कपूर को सानिया मिर्ज़ा के साथ होटल के कमरे में एक वेटर द्वारा पकड़ा गया था.
और यही से दोनो की प्रेम कहानी के चर्चे होना शुरु हो गए थे और पूरी इण्डस्ट्री में यह खबर आग की तरह से फैल गयी थी।
शाहिद कपूर के बारे में बोला जाता हैं कि बॉलीवुड की हर एक एक्ट्रेस शाहिद कपूर के लिए पूरी तरह दीवानी थी और आज भी शाहिद कपूर के लुक्स का पूरा बॉलीवुड दीवाना है.
हुआ कुछ ऐसा था कि शाहिद कपूर सानिया मिर्ज़ा के साथ बंगलुरू के एक होटल में रुके हुए थे. इसी दौरान रूम में एक वेटर आया. वेटर ने शहीद कपूर को और सानिया मिर्ज़ा को एक साथ देख लिया. इसके बाद यह खबर बिजली की तेजी से फैल गई.
शाहिद कपूर से अलग होने के बाद सानिया मिर्ज़ा ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर से किया अपना निकाह Shahid Kapoor Sania Mirza

सानिया मिर्ज़ा और शाहिद कपूर के अलग होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक के साथ सानिया रिलेशनशिप में आ गई और उन्होंने कुछ समय बाद शोएब मलिक से ही शादी कर ली.
वर्तमान समय मे सानिया शोएब मलिक के साथ अपना जीवन बड़ी ही ख़ुशी से व्यतीत कर रही है.
Also Read – पढ़ें और भी रोचक कहानियां
Also Read – मनोरंजन की बेहतरीन खबरें