तांडव वेबसीरिज पर इतना बवाल क्यों मचा हुआ है? Tandav Web Series Controversy
तांडव वेबसीरिज पर इतना बवाल क्यों मचा हुआ है? || Tandav Web Series Controversy
हाल ही में पूरे भारत देश में एक वेबसिरीज पर बवाल Tandav Web Series Controversy मचा हुआ है। इस वेबसिरीज का नाम है तांडव।
वैसे तो यह वेबसिरीज बिल्कुनल भी देखने लायक नहीं है पर यदि आप फिर भी संक्षेप में यह जानना चाहते हैं कि ऐसे क्या कारण हैं कि यह धर्मविरोधी सिद्ध होती है तो इसे पूरा पढ़ें और कमेण्ट बॉक्स में अपने विचार रखें।
तांडव के निर्देशक ने इसी तरह की कई घटिया फिल्में बनाई हैं। अंतत: ये फिल्म भी बकवास ही लगी।
सीन 1 Tandav Web Series Controversy
आप कल्पना कीजिये कि कॉलेज में एक ड्रामा चल रहा है। उसमें शिवजी “what the *uck” बोलते हुए दिखाए हैं।
क्या यही तरीका है किसी तरह धर्म की आड़ में लोगों को हंसाने का? या फिर यूँ कहा जाये कि हिंदू धर्म के देवी देवताओं का मजाक बनाने का यह एजेंडा है।
इस विवादित दृश्यक में शिवजी और राम जी के बीच सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने की प्रतियोगिता चल रही है। नारद जी आकर शिवजी से कहते हैं कि राम जी के सोशल मीडिया फॉलोअर्स आपसे ज्यारदा हैं और उसके रिएक्शन में शिवजी को अपशब्द कहते दिखाया है।
पता नहीं वह लेखक कौन सी अवस्थाा में यह सब लिख गया होगा। ऐसे विवादित दृश्यों को क्यो नही डिरेक्टर ने रोका? अब लेखक और निर्देशक माफी मांग रहे हैं।
सीन 2 Tandav Web Series Controversy
एक और दूसरे दृश्य में यह दिखाया जाता है कि किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। उधर प्रधानमंत्री परिवार का henchman आकर पुलिस को 3 मुस्लिम लड़कों के नाम देता है जिनका एनकाउंटर करना है।
तो भगवान का मजाक बनाने के बाद ये दिखाना चाहते हैं कि मुस्लिमों के बिना कारण ही फर्जी एनकाउंटर होता है।
क्या यह आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने के कार्य की श्रेणी में नहीं आता है?
OTT वाले ऐसे काम करके खुद ही सेंसर को बुलावा दे रहे हैं, अब सरकार को सही कारण मिल गया इनको भी सेंसर बोर्ड के हवाले करने के लिए।
भारत एक सेक्यूलर देश है और यहां हर एक धर्म को बराबर सम्मान दिया जाता है परंतु अभिव्यक्ति की आजादी का अर्थ यह कतई नहीं है कि आप किसी धर्म को टारगेट करे और आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयत्न करें। सारे धर्मो के पूज्य लोगों का सम्मान होना चाहिए।
आपकी इसके बारे में क्या राय है? कमेण्ट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें। पढ़ने के लिये धन्यवाद।