The Top 4 Best Air Purifier In India Online In 2022
The Top 4 Best Air Purifier In India Online In 2022 That You Can Buy.
The Top 4 Best Air Purifier In India Online In 2022 That You Can Buy || Best Air Purifier Under 10000, 20000
दोस्तों यदि आप उत्तर भारत यानि कि नॉर्थ इण्डिया में रह रहे हैं तो आप एयर पॉल्यूशन का मतलब बहुत अच्छे से जानते हैं। इसके विपरीत यदि आप नहीं रहते तो आप बहुत ही अच्छी हवा में सांस ले रहे हैं क्या?
क्या आप भी ऊपर लिखी बात से सहमत हैं? तो आप बिल्कुल गलत हैं। चलिये जरा गूगल करिए अपनी सिटी का AQI और फिर देखिए कि वह 30 से ऊपर है या नीचे।
और अगर 30 से ज्यादा है तो सॉरी टू से कि आप आपका परिवार आपके घर के बच्चे और बुजुर्ग गंदी हवा में सांस ले रहे हैं। इसका सलूशन घर में 5-10 प्लांट लगाकर नहीं होगा।
इसका सलूशन है एक अच्छा और सही एयर प्यूरीफायर और उसी सलूशन के बारे में आज हम बात करेंगे द टॉप बेस्ट एयर प्यूरीफायर इन इंडिया इन 2022. The Top 4 Best Air Purifier In India Online In 2022 That You Can Buy.
Our Best Pick
दोस्तों अगर आपके पास इतना समय नहीं है कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ पायें तो हमने आपके लिये अपना बेस्ट पिक चुना है। आप चाहे तो सीधा इसे purchase कर सकते हैं।
बेस्ट एयर प्योरीफायर | Sharp FP-F40E-W Air Purifier |
इस एयर प्यूरीफायर में बेस्ट क्वालिटी का हेपा फिल्टर 14 लगा हुआ है।
What is Amazon’s Best Seller Air Purifier?
तो दोस्तों किसी भी amazon best seller of air purifier को recommend करना बहुत ही आसान है। लेकिन यह बेस्ट सेलर प्रोडक्ट में होता क्या है?
यह वह प्रोडक्ट है जो आप और हम जैसे आम लोग ब्रांड की मार्केटिंग में आकर खरीद लेते हैं बिना यह जाने कि वह प्रोडक्ट हमारे लिए सही है या नहीं।
इसीलिए आज हम एयर प्यूरीफायर के बारे में आपको कुछ ऐसी बातें बतायेंगे जिसको सुनने के बाद आप अपने लिए खुद एक बेस्ट एयर प्योरीफायर फॉर होम चुन पाएंगे। और उसके बाद आपको बतायेंगे 4 बेस्ट एयर प्यूरीफायर इन इंडिया।
आपको बता देना चाहते हैं कि यह कोई स्पोन्सर्ड पोस्ट नहीं है और हम किसी भी ब्राण्ड की कोई एडवर्टाइसमेण्ट नहीं कर रहे हैं।
Buying Guide For Choosing The Best Air Purifier for You!
(1). CADR Value of Air Purifier
किसी भी air purifier को खरीदने से पहले आपको उसकी सी ए डी आर वैल्यू CADR Value (Clean Air Delivery Rate) जरूर चेक करनी चाहिए।
उससे हमें इंडिकेशन मिलता है कि एयर प्यूरीफायर कितने रूम साइज को कवर करेगा लेकिन आज की डेट में यह ज्यादा कुछ नहीं बल्कि एक scam ही है जिसके बारे में आपको इस पोस्ट में आगे बतायेंगे।
(2). Type Of HEPA Filter
आप एक एयर प्यूरीफायर ले रहे हैं जिसका मेन उद्देश्य है एयर प्योरिफिकेशन। यदि उससे ज्यादा आपको फीचर्स मिलते हैं हो तो अच्छा है लेकिन उसके लिए आप ज्यादा पैसे ना दे।
और air purification होती है हेपा फिल्टर HEPA Filter से। उसके अंदर होते हैं कई टाइप्स जैसे कि H12,H13 and H14.
अगर किसी एयर प्यूरीफायर में H12 फिल्टर है तो उसे बिल्कुल ना कंसिडर करें। H13 and H14 ही होते हैं द बेस्ट एयर प्यूरीफायर फिल्टर।
(3). How To Use An Air Purifier?
एयर प्यूरीफायर को ऑन करने से पहले अपने रूम को पूरी तरह ventilate करें और उसके बाद पूरी तरह से बंद कर ले।
उसके बाद एयर प्यूरीफायर को ऑन करें। उससे आपके रूम के अंदर ऑक्सीजन लेवल भी मेंटेन रहेंगे और एयर पूरी तरह से प्योरिफाई हो पाएगी।
(4). Noise Level of An Air Purifier
कोई भी एयर प्योरीफायर खरीदने से पहले उसके नॉइस लेवल को जरूर चेक करें क्योंकि उसकी सबसे ज्यादा आपको जरूरत पड़ेगी रात को जब पोलूशन सबसे ज्यादा होता है।
और अगर शोर होगा तो आप उसे धीरे-धीरे अवॉइड करेंगे। इसी कारण वह air purifier आपको बेकार लगने लगेगा। इसीलिये Noise level जरूर चेक कर लें।
(5). Extra Filter Cost or Replacement Cost of Filter
किसी भी एयर प्यूरीफायर को खरीदने से पहले उसके एक्स्ट्रा फिल्टर की कॉस्ट को जरुर चेक करें।
हेपा फिल्टर की कॉस्ट एप्रोक्सीमेटली 2500 से 3000 रूपये के बीच में होनी चाहिए।
अगर आप एक्टीवेटेड कार्बन फिल्टर के साथ वाला एयर प्यूरीफायर ले रहे हैं तो आपको यह बात बता देना चाहते हैं कि कार्बन फिल्टर की लाइफ होती है सिर्फ मैक्सिमम 1 month.
अगर आप एक हेपा फिल्टर अफोर्ड नहीं कर सकते तो बस आप एक प्लास्टिक बॉडी के अंदर एक फैन खरीद रहे हैं।
चलिये अब बताते हैं 4 बेस्ट एयर प्यूरीफायर इन इंडिया।
4 बेस्ट एयर प्यूरीफायर इन इंडिया
(1). Philips High Efficiency Air Purifier AC2887

Philips Air Purifier AC2887 आता है 333m3 /hr CADR Value के साथ में। अकॉर्डिंग टू फिलिप्स इस एयर प्यूरीफायर की कवरेज है 409 स्क्वायर फीट और यह पूरी तरह से मिसलीडिंग है।
इस एयर प्यूरीफायर का वेट है 7.7kgs और यह 51dB की नॉइस लेवल के साथ आता है। यह एयर प्योरीफायर 0.2 माइक्रोंस तक के 99.97% airbone pollutant को कैप्चर कर सकता है।
इसके अंदर आपको एलईडी डिस्प्ले भी मिलता है जो कि PM 2.5 इंडिकेटर का काम करता है। यह एयर प्योरीफायर HEPA H12 फिल्टर के साथ आता है और इसकी कॉस्ट लगभग 3000रुपये पड़ती है।
यह फिल्टर खत्म होगा 6 से 8 महीने में। इसके वॉरण्टी के बारे में बात करें तो 2 years की वारंटी। इस प्योरीफायर को आप खरीद पायेंगे लगभग 18000 रूपये में।
यदि आप इसकी करंट प्राइस जानना चाहते हैं तो हमारो द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
अब बात करते हैं Pros and Cons के बारे में।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(2). Mi Air Purifier 3 with True HEPA Filter and Smart App Connectivity

Mi Air Purifier 3 आता है 380m3 /hr CADR Value के साथ में। अकॉर्डिंग टू फिलिप्स इस एयर प्यूरीफायर की कवरेज है 484 स्क्वायर फीट और यह पूरी तरह से मिसलीडिंग है।
इस एयर प्यूरीफायर का वेट है 4.8kgs और यह 64dB की नॉइस लेवल के साथ आता है। यह एयर प्योरीफायर 0.3 माइक्रोंस तक के 99.98% airbone pollutant को कैप्चर कर सकता है।
इस एयर प्यूरीफायर गूगल असिस्टेंट और amazon alexa से भी ऑपरेट कर सकते हैं। अगर आप MI home app को डाउनलोड करके यूज़ करें तो उसमें आपको रियल टाइम पीएम 2.5 दिखने लगेगी।
MI home app में आपको अपने रूम टेंपरेचर और humidity level भी पता चलेगी। ये सब आप चेक कर सकते हैं इसके ऊपर मिलने वाले OLED Touch display पर।
यह एयर प्योरीफायर HEPA H13 फिल्टर के साथ आता है और इसकी कॉस्ट लगभग 2500रुपये पड़ती है। यह फिल्टर खत्म होगा 7 से 8 महीने में। इसके वॉरण्टी के बारे में बात करें तो 1 years की वारंटी।
इस प्योरीफायर को आप खरीद पायेंगे लगभग 9900 रूपये में। यदि आप इसकी करंट प्राइस जानना चाहते हैं तो हमारो द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
अब बात करते हैं Pros and Cons के बारे में।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(3). Coway AirMega 150 Professional Air Purifier for Home with True HEPA Filter

Coway AirMega 150 Air Purifier में 303 क्यूबिक मीटर पर आवर का CADR देखने को मिलता है जो कवर करता है 355 स्क्वायर फिट का एरिया और यह बिल्कुल मिस लीडिंग नहीं है।
इस एयर प्यूरीफायर का प्रॉक्सीमेटली वेट है 5.5 kgs और इसकी फिल्टर लाइफ है एप्रोक्सीमेटली 1 ईयर। यह एयर प्यूरीफायर 0.1 माइक्रोंस तक के 99.97 पोल्यूटेंट्स को कैप्चर करता है।
इसकी मैक्सिमम नॉइज लेवल है 49dB. इस air purifier के अंदर आपको filter replacement indicater भी मिलता है।
यह एयर प्योरीफायर HEPA H13 फिल्टर के साथ आता है और इसकी रिप्लेसमेण्ट कॉस्ट लगभग 3000रुपये पड़ती है।
इसके फिल्टर की खास बात यह है कि इसमें आपको Cartridge type फिल्टर डिजाइन मिलेगा जिसमें आपको एक सबसे पहले washable free filter लगा हुआ मिलेगा और साथ में कार्बन फिल्टर भी मिलेगा।
वॉशेबल प्रीफिल्टर लगे होने से सारी मोटी गंदगी वह उसी के अंदर कैप्चर कर लेगा और HEPA फ़िल्टर की लाइफ को बढ़ा देगा।
कम्पनी इस पर देती है 1 year comprehensive warranty and 5 years warranty on the motor. और सबसे बड़ी बात यह कि Coway कंपनी खुद ही अन्य कंपनियों को हेपा फिल्टर बना कर सप्लाई करती है।
इस air purifier की कीमत है 12000 रूपये और करंट प्राइस जानने के लिये हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अब बात करते हैं Pros and Cons के बारे में।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(4). Sharp FP-F40E-W Air Purifier for Homes & Offices

Sharp Air Purifier FP-F40E-W आता है 240 क्यूबिक मीटर पर आवर की CADR value के साथ। और इसके अंदर आपको 320 स्क्वायर फीट के एरिया की कवरेज मिलती है।
Sharp का यह एयर प्यूरीफायर मोस्ट अंडररेटेड एयर प्यूरीफायर है जो बहुत ही जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है लेकिन फिर भी इसको प्रॉपर recognition नहीं मिलती।
4.7 kg weight वाले इस एयर फिल्टर की लाइफ अप टू लगभग 2 साल है। लेकिन इसके नॉइस लेवल ज्यादा हैं 80dB.
यह air purifier 0.1 micron 99.97% airbone pollutants को कैप्चर कर सकता है। और इसके अंदर आपको मिलता है Hepa H14 Filter and carbon filter की replacement cost around 4000Rs और लाइफ 1.5 to 2 years है।
इसके अंदर आपको कार्बन फिल्टर के अलावा Dust and Odour sensor भी मिलेगा।
सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आपको प्लाज्माक्लस्टर Plasmacluster Technology टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी जिसकी मदद से हवा में Oxygen and Hydrogen molecules छोड़े जाएंगे जो कि Pathogens को nutrilize करेंगे।
इस air purifier की कीमत है 10000 रूपये और करंट प्राइस जानने के लिये हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
दोस्तों आपकी और आपकी फैमिली की health पैसों से कहीं ज्यादा इंपोर्टेंट है। इसीलिये आपको अपने घर की एयर क्वालिटी इण्डेक्स चेक करके जरूर देखना चाहिये कि घर की एयर शुद्ध है अथवा नहीं।