The 9 Top Best Room Heaters That You Can Buy in India 2022
The 9 Top Best Room Heaters That You Can Buy in India 2022 || Best Room Heater Under 2000
The 9 Top Best Room Heaters That You Can Buy in India 2022 || Best Room Heater Under 2000
सर्दियां आ चुकी हैं और अगर आप नॉर्थ इंडिया North India में रहतें हैं तो आपको अब एक रूम हीटर Top Best Room Heater 2022 की जरूरत तो होगी ही।
पर क्या हीटर रूम की ऑक्सीजन को खत्म करता है और साथ ही साथ स्किन की एलर्जी वगैरह का भी एक कारण बन सकता है? तो क्या यह बात सच है या नहीं इस बारे में आज के इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हम जानेंगे।
सबसे अच्छा रूम हीटर कौन सा है? इसके साथ ही कौन से बेस्ट रूम हीटर्स Best Room Heaters हैं जो कि आजकल ट्रेण्ड कर रहे हैं यह भी हम आपको बतायेंगे।
दोस्तों आज जो जानकारी हीटर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह आपको कोई भी ब्राण्ड नहीं बतायेगा। तो कृपया पूरी पोस्ट को बहुत ही ध्यान से पढियेगा।
तो चलिये जानते हैं about best room heaters that you can buy in India 2022. दोस्तों सबसे पहले तो आपको यह बताना चाहेंगे कि यह कोई स्पॉन्सर्ड पोस्ट नहीं है और हमें किसी भी ब्राण्ड ने किसी भी प्रकार का कैसा भी प्रपोजल दिया है प्रमोट करने का।
Which room heater is best for winter? यह सवाल तो आपके दिमाग में आता ही रहता होगा और आपको किस प्रकार का रूम हीटर खरीदना चाहिये इस बारे में जानने के लिये नीचे दिये गये 5 मुख्य बिंदओं पर विशेष ध्यान दीजियेगा।
इस सबके बाद आपको बेस्ट रूम हीटर के बारे में भी जानकारी देंगे। इसके साथ ही हम आपको इन सवाल का जवाब भी देंगे Which heater brand is the best? Which company safest room heater is the best? and Which is the best heater or blower?
Our Best Pick Among Best Room Heaters in India
सबसे अच्छा रूम हीटर कौन सा है? अगर आप बहुत जल्दी में हैं और तुरंत जानना चाहते हैं कि कौनसा बेस्ट रूम हीटर लें तो आप इनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।
Best Room Heater For Home in India 2022 की ये तीन हीटर्स हमारे Quick Pick and बेस्ट रूम हीटर हैं।
Best Radiant Heater | Havells Co zio Quartz Room Heater 800 W |
Best Convection Heater | Usha Heat Convector 423 N 2000W Room Heater |
Best Oil Filled Heater | Kenstar Oil Filled Radiator 11 Fins PTC 2900W |
अगर आप सभी सावधानियां बरतेंगे तो यही हीटर्स best and safest room heater for baby in india हैं।
Types of Room Heaters : Room Heater Comparison
सबसे पहले तो यह जाने लेते हैं कि आपको मार्केट में कितने प्रकार के रूम हीटर्स मिल जायेंगे।
(1). Radiant Room Heater
इसमें सबसे सस्ता रूम हीटर होता है रेडियेण्ट रूम हीटर Radiant Heater. इस हीटर में आपको तीन तरह के elements देखने को मिल जायेंगे – Quartz, Halogen and Carbon element.
आपको बता दें कि इसमें carbon element सबसे अच्छा होता है क्योंकि इसके द्वारा आपको सबसे ज्यादा heat मिलती है और आपकी सबसे पहली requirement, हीटिंग ही तो होती है। तीनों ही ऐलिमेंट्स की power consumption same ही होती है।
इसके बाद जो दूसरे नंबर पर most efficient heating element है वह है हैलोजन halogen element. Carbon room heater vs Halogen की बात करें तो Carbon Room Heaters are the best. और इस सब के बाद जो सबसे last में आता है वह है Quartz element. यह सबसे poor quality heating element होता है।
अगर आप cheap and best room heater तलाश रहे हैं और आपका बजट बहुत कम है तो वे Radiant Room Heaters ही हो सकते हैं।
(2). Convection Air Blower Heater
तो दूसरे टाइप का हीटर होता है कन्वेक्शन एयर ब्लोअर हीटर। इस हीटर में एक ब्लोअर लगा होता है जिसके द्वारा आपको अपने आस पास गर्म हवा मिलती है। Best Convection Air Blower Heater में भी दो प्रकार के हीटिंग ऐलिमेंट होते हैं।
Mica Insulator and PTC Element. इन दोनों में PTC element technology सबसे लेटेस्ट है और energy efficient भी। इसके अंदर आपको सबसे बड़ा advantage भी मिलता है जो है No oxygen burn का। इसके तीन फायदे हैं-
- यह एक safe सुरक्षित हीटिंग सिस्टम है
- यह एक reliable heating system है और
- यह एक fastest heating system है जिसके द्वारा आपको कम समय में ही सबसे तेज हीटिंग मिल जायेगी।
(3). Oil Filled Heater
तीसरी कैटेगरी होती है ऑइल फिल्ड रेडियेटर हीटर की। इसके अंदर एक रेडिएटर लगा होता है और ऑइल भरा होता है। इस हीटर की खासियत यह है कि इसकी heating काफी लम्बे समय तक रहती है और इसके अंदर किसी भी प्रकार की oxygen burning issue भी नहीं रहता है।
What Should One Look Before Buying A Room Heater? || Must Have Key Features Of A Room Heater
(1). What Are The Safety Features of a Room Heater
एक रूम हीटर को खरीदने से पहले आपको सबसे पहले उसके safety features के बारे में जान लेना चाहिये। एक हीटर के आगे बहुत ही उम्दा quality grill material होना बहुत ही जरूरी होता है। उसके अंदर एक best quality thermostat लगा होना तो compulsory है ही।
उसके अंदर एक ऐसा सेंसर भी जरूर होना चाहिये जिससे overheating protection मिल सके जब जरूरत से ज्यादा हीटिंग हो चुकी हो।
सबसे आखिरी चीज, अगर आप जिस रूम में हीटर जला रहे हैं और उस रूम में नहीं हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिये क्योंकि यह risk of fire आग लगने और छोटे बच्चों के लिये जानलेवा भी हो सकता है।
Always remember- Heaters are dangerous for kids. तो हमेशा ध्यान रखें कि अपने छोटे बच्चों को कभी भी हीटर्स के साथ अकेला न छोड़ें। Best room heater for baby in india सिर्फ precautions को ध्यान में रखकर ही पिक किये जा सकते हैं।
(2). What Is Oxygen Burn-in in Room Heaters?
रूम हीटर से क्या नुकसान है? यह बात बिल्कुल सच है कि generally रेडियेण्ट और कन्वेक्शन radiant and convection heaters के अंदर आपको ऑक्सीजन बर्न इन की शिकायत देखने को मिल जाती है। इसका effect यह होता है कि आपके रूम का humidity level reduce हो जाता है।
इसको फिर भी आप कुछ हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। इसे कंट्रोल करने और humidity level को बनाये रखने के लिये आपको अपने कमरे के अंदर एक छोटे से बर्तन में पानी भरकर रख देना चाहिये। इससे ह्यूमिडिटी लेवल मेंटेन रहेगा लेकिन पूरी तरह से नहीं।
सच बात तो यह है कि oxygen burn-in को control करना almost impossible है। पर अगर आपके रूम में पर्याप्त ventilation है तो आपको इससे काफी हैल्प मिल जायेगी humidity level maintain करने में।
Oxygen burn-in problem आपको उन हीटर्स में देखने को नहीं मिलेगी जो या तो Oil Heaters हैं या फिर ऐसे Convection Heaters हैं जिनमें PTC Element लगा हुआ है। तो इस बात का आपको विशेष ख्याल रखना है एक रूम हीटर को खरीदने से पहले।
(3). Which Is Best Heater Or Blower?
Both have different applications.
Blower – It pushes the air (can be hot or cold) by increasing its velocity.
Heater – Sole purpose is to provide the heating effect.
(4). What Is The Area/Heating Time?
ज्यादातर radiant heaters and convection heaters, personal heaters होते हैं और आपको यह भी बता दें कि इनको पूरे रूम को हीट करने के लिये डिजाइन नहीं किया गया होता है। पर यदि आप एक बड़ा रूम हीटर ले रहे हैं तो वह approaximately 2 घण्टे ले लेगा एक 150-175 वर्ग फुट के कमरे को हीट करने में।
पर इसमें भी एक cache है और वह यह है कि एक बार हीटर को बंद करने के बाद में वही रूम की गर्मी बहुत तेजी से खत्म भी होती जाती है। क्योंकि ऐसी हीट ज्यादा देर तक नहीं टिक सकती है।
पर वहीं पर बात करें यदि Oil Heaters के बारे में तो वही सेम साइज का रूम लगभग दो घण्टे बाद पूरी तरह से गर्म होगा और सबसे खास बात यह है कि एक बार यदि ऑइल हीटर को बंद भी कर दिया जाये तो कई घण्टों तक वही गर्मी बनी रहेगी जो कि अन्य किसी भी हीटर में यह काबिलियत नहीं है। आइल हीटर का यही advantage भी है और यही disadvantage भी है।
(5). What Is The Energy Efficiency Of Your Heater?
तो सबसे पहला सवाल मन में उठता है कि What type of electric room heater is the most energy efficient one? या Which type of heater uses less electricity?
इसका सीधा सा उत्तर है कि सबसे कम electricity consumption होता है radiant heaters के द्वारा। यह सबसे कम बिजली की खपत करते हैं।
लेकिन सबसे जल्दी कमरे को ठण्डा भी रेडियेण्ट हीटर्स ही करते हैं क्योंकि एक बार इनको बंद करने के बाद आपको किसी भी प्रकार की हीटिंग का अहसास होगा ही नहीं।
लेकिन convection and oil filled room heaters के साथ ऐसी समस्या नहीं होती है। इनके द्वारा आपको काफी लम्बे समय तक के लिये हीटिंग मिल जाती है।
बस परेशानी यही है कि रेडियेंट हीटर्स के मुकाबले में कन्वेक्शन और ऑइल फिल्ड रूम हीटर्स ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। तो सबसे ज्यादा most energy efficient heaters are the radiant heaters.
तो अब हम आपको उन रेडियेण्ट, कन्वेक्शन और आइल हीटर्स के बारे में बतायेंगे जिनको हमारी टीम ने टेस्ट किया और तब जाकर उनके लिंक्स यहां पर शेयर किये हैं।
The Top Best Radiant Heaters For Home Room in India 2022
(1). Bajaj New Majesty rhx 2 || Bajaj RHX-2 800-Watt Room Heater – White
इस हीटर के अंदर आपको मिलेंगे दो हीटिंग मोड्स 400 और 800 वाट्स। आपको maximum 800 watts की हीटिंग मिल जायेगी। इस हीटर के अंदर आपको Dual Safety System भी मिलता है जो है Thermal Fuse और Safety Tilt Switch का।
यह हीटर ABS Material का बना हुआ है और इसके साथ ही इसकी सबसे अच्छी बात यह भी है कि यह ISI Marked भी है। इस हीटर के अंदर हैलोजन टाइप ऐलिमेण्ट है और बजाज कंपनी आपको दो साल की वारण्टी भी दे रही है।
इस हीटर की कीमत की बात करें तो आप इसे लगभग 1500 रूपये के आसपास खरीद सकते हैं और अभी Current Price of Bajaj New Majesty RHX 2 को जानने के लिये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
मगर इस प्राइस रेंज में आप इससे अच्छा हीटर expect नहीं कर सकते हैं। Personal use के लिये इससे अच्छा हीटर कोई नहीं हो सकता जो कि इतना बजट फ्रेण्डली Budget friendly भी हो।
(2). Havells Co zio Quartz Room Heater – 800 Watt
इसके अंदर आपको 800 वॉट्स की पीक पॉवर देखने को मिल जाती है। इस हीटर में आपको Quartz heating element देखने को मिलता है जो कि दो Quartz heating tubes के साथ आता है।
इसके अंदर सुरक्षा के लिहाज से फ्रण्ट ग्रिल है और इसके अलावा Stainless steel reflector भी मिलेगा। यह हीटर दो हीटिंग सेटिंग्स के साथ आता है 400 और 800 वॉट्स।
आपको यह भी बताना चाहेंगे कि यह भी ISI Marked है। दो साल की वारण्टी भी इसे काफी लुभावना बना देती है।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
इस हीटर की सबसे खराब बात यह है कि इसका प्राइस थोड़ा सा ज्यादा है और यह लगभग 2000 रूपये के आसपास पड़ेगा और बजाज के हीटर से थोड़ा सा मँहगा है। आप इसकी करंट प्राइस लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
(3). Maharaja Whiteline Lava Carbon Neo, 1200 Watt Room Heater
इस हीटर की मैक्सिमम वॉटेज है 1200 वॉट्स। यह बहुत ही गर्म हीटर है। इसके अंदर कार्बन रॉड टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अंदर आपको 400, 800 और 1200 वॉट्स की हीटिंग सेटिंग्स देखने को मिलेंगी।
इसके अंदर आपको Three rods with low glare मिलती हैं। Maharaja whiteline का कहना है कि इस हीटर में Shock Proof Plastic Body मिलती है। इसके अलावा 180 डिग्री की स्मूथ रोटेशन का भी फीचर इसमें मौजूद है।
हमारी टीम ने इसकी oscillation testing की और इसे इस मामले में एकदम खरा पाया। यह हीटर भी ISI Marked है और कंपनी की तरफ से आपको दो साल की वॉरण्टी मिलती है।
इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको लगभग 3000 रूपये के आसपास मिल जायेगा। इस हीटर की करंट कीमत जानने के लिये आप दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
The Top Best Convection Room Heaters Blowers in India 2022
तो दोस्तों अब बात कर लेते हैं convection or blower heaters के बारे में।
(1). Usha Heat Convector 423 N 2000-Watt Room Heater with Over Heat Protection
यह तो हम सभी जानते ही हैं कि Usha, blower heater की best company है।
इस Best Room Heaters in India के अंदर maximum wattage आपको मिलेगी 2000 वाट्स। इस हीटर के अंदर आपको मिलती हैं 3 multiple heat settings of 665, 1330 and 2000 watts. यह हीटर इसके साथ ही ओवरहीट प्रोटेक्शन भी प्रोवाइड करता है।
इसके अलावा इस हीटर के अंदर आपको twin turbo भी मिलता है जिसका मतलब है कि इसके fan के लिये 2 modes दिये गये हैं- low and high fan mode.
पर इसका जो सबसे शानदार फीचर है वह है इसका easy grab handle जो कि इसको कहीं भी ले जाने के लिये आसान बना देता है।
इसके साथ ही ऊषा के इस हीटर के साथ एक और महत्वपूर्ण फीचर भी है जो है इसका adjustable stand और वो भी ISI Mark के साथ। आपको मिलेगी 1 साल की वारंटी। इसकी ब्लोअर हीटर की करंट प्राइस जानने के लिये आप दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(2). Orpat OEH-1260 2000-Watt Fan Heater
इस Best Room Heaters in India में आपको मिलती हैं 2 heat settings of 1000 and 2000 watts. यह एक बहुत ही शानदार हीटर है। इसमें आपको मिलेगी plastic body, metal grill with PTC (positive temperature coefficient) heating element.
इस हीटर का ब्लोअर बहुत ही बढिया है और इसके अंदर आपको overheat protection भी मिलती है। इसके अलावा thermal cutoff इसका एकदम अनोखा फीचर है जो कि किसी भी अन्य हीटर में इतनी आसानी से नहीं मिलता है।
इस हीटर के अंदर आपको मिलती है 100% copper motor with 2 years warranty. इसके अलावा आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है।
यह हीटर आपको लगभग 1500 रूपये के आसपास मिल जायेगा और यदि आप इसकी करंट प्राइस चेक करना चाहते हैं तो दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(3). Havells Calido PTC Fan Heater 2000 Watts
इस Best Room Heaters in India की पीक पॉवर है 2000 वॉट्स की। और इसकी plastic body के साथ आपको मिलता है PTC heating element with metal grill.
इस हीटर में आपको मिलती हैं दो हीट सेटिंग्स 1300 और 2000 वॉट्स। यह हीटर oscillation function के साथ आता है और इसके अंदर आपको मिलती है overheat protection.
एक ऐसी चीज भी है जो इस हीटर में अनोखी है और वह है adjustable thermostat with cleanable dust filter. शायद front grill को ही कंपनी dust filter कह रही है।
यह हीटर एक साल की वारंटी के साथ आता है और यह ISI Marked भी है। यह हीटर आपको लगभग 4000 रूपये के आसपास मिल जायेगा। इस ब्लोअर हीटर की करंट प्राइस चेक करने के लिये आप दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
यदि आपको वारंटी और प्राइस से कोई गुरेज नहीं है तो यह आपके लिये best convection heater for you रहेगा।
The Top Best Oil Filled Radiator Heaters For Home Room in India 2022
तो चलिये अब बात कर लेते हैं oil filled heaters के बारे में। इस कैटेगरी में हमने सबसे पहले पिक किया है
(1). Kenstar Oil Filled Radiator 11 Fins with PTC Fan Heater 2900 Watts

इस ऑइल फिल्ड Best Room Heaters in India के द्वारा आपको मिलती है 2900 watts peak power with 11 oil fins with PTC heater fan. इसके अंदर आपको ऑइल फिन्स के साथ पीटीसी हीटर भी मिलेगा।
इसमें blower fan भी दिया गया है। इसमें multiple heating settings of 1000W, 1500W and 2500W दी गयी हैं। Kenstar company का कहना है कि इस हीटर में एक बहुत ही अच्छे क्वालिटी का ऑइल इस्तेमाल किया गया है जो है- HD 320 Grade Oil.
अब अगर ईमानदारी से बोला जाये तो हम यह नहीं कह सकते कि यह हीटर बेस्ट ऑइल यूज करता है या नहीं क्योंकि अन्य किसी भी ब्राण्ड ने अपने ऑइल को डिसक्लोज तो किया है नहीं। हालांकि इस हीटर में आपको मिलता है Overheat protection with Thermostatic Control.
Castor Wheels इस हीटर को कहीं भी सरका कर ले जाने में सक्षम बनाते हैं और यह एक ISI marked heater है। केनस्टार की तरफ से आपको इस हीटर पर मिलती है 2 years warranty.
दोस्तों यह बात आप के लिये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि सभी आइल हीटर्स के pros तो same ही होते हैं पर cons अलग अलग होते हैं।
फिलहाल यह हीटर आपको 9000 रूपये के आसपास मिल जायेगा और करंट प्राइस चेक करने के लिये दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(2). Bajaj Majesty RH 9F Plus 9-Fin 2400 Watts Oil Filled Radiator Room Heater with PTC Fan Heater

इस Best Room Heaters in India की पीक पॉवर है 2400 वॉट्स और यह 9 fins के साथ आता है। इस हीटर में आपको PTC heating element with blower fan भी मिलता है।
इसके साथ ही इस हीटर में आपको मिलती है multiple heating settings of 800W, 1200W and 2000W और साथ ही 400W का PTC heater भी मिलता है।
इस हीटर के अंदर आपको Tilt protection, Auto thermal shutoff और Adjustable themostat मिलता है। यह हीटर castor wheels के साथ आता है और ISI Marked भी है।
बजाज के हीटर में आपको मिलती है 2 साल की वारंटी। इसकी प्राइस की बात करें तो यह लगभग 9500 रूपये के आसपास मिल जायेगा।
इसकी करंट प्राइस चेक करने के लिये दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। अपने room size के हिसाब से आप 9 या 11 फिन का हीटर चुन सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(3). Havells OFR – 11Fin 2900-Watt PTC Room Heater with Fan

इस हीटर की पीक पॉवर है 2900 वॉट्स और यह 11 fins के साथ आता है। इस हीटर में आपको PTC heating element with blower fan भी मिलता है।
इसके साथ ही इस हीटर में आपको मिलती है multiple heating settings of 1000W, 1500W and 2500W और साथ ही PTC heater भी मिलता है।
इस हीटर के अंदर आपको Tilt protection, Auto thermal shutoff और Adjustable themostat मिलता है। यह हीटर castor wheels के साथ आता है और ISI Marked भी है।
इस हीटर में आपको मिलती है 2 साल की वारंटी। इसकी प्राइस की बात करें तो यह लगभग 9500-10000 रूपये के आसपास मिल जायेगा। इसकी करंट प्राइस चेक करने के लिये दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
Disclaimer
We have expressed our personal views on the products featured in this article and others may have different opinions on these products. We take no responsibility for any details and/or specifications/features discussed in this article. We have no intention to convince for or against any product or brand, please be advised before making any purchase decision.