The Top Best Water Purifiers in India That You Can Buy in 2022
The Top Best Water Purifiers in India That You Can Buy in 2022
BEST WATER PURIFIER IN INDIA || Water Purifier For Home 2021 – 2022 || WATER PURIFIER BUYING GUIDE || Top Best Water Purifiers in India In 2022

न जाने कितनी बार हम T.V. पर वही advertisements देखते रहते हैं और सभी कंपनी वाले यही बोलते हैं कि आपके घर का पानी खारा है (जो कि बात तो सही है) इसीलिये एक RO Water Purifier ले लीजिये और घर के पानी को एकदम से mineral water बना लीजिये।
ये जो कंपनियां इतनी बड़े और लुभावने वादे करती हैं, क्या वह उन पर खरा उतरती है? अगर ऐसी बातें सुनकर आप एक वाटर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं तो आप शायद आधी अधूरी knowledge लेकर जाते हैं और confused भी रहते हैं।
लेकिन आपके इसी भ्रम को दूर करने के लिये आज हम आपको बताने वाले हैं वाटर प्यूरीफायर के बारे में डिटेल में ताकि आप एक सही वाटर प्यूरीफायर खरीद पायें और स्वच्छ पानी का लाभ भी उठा पायें।
तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं The Top Best Water Purifiers in India That You Can Buy in 2022 के बारे में।
आज हम आपको एक complete buying guide for water purifier in RO and UF category में देने वाले हैं।
पूरा समय निकाल कर इस आर्टिकल को बहुत ही ध्यान से पढ़ें और जानें कि कैसे marketing companies आप को बेवकूफ बना जाती हैं और आप को पता भी नहीं चल पाता है।
Our Best Pick
दोस्तों अगर आपके पास इतना समय नहीं है कि पूरा आर्टिकल पढ़ पायें तो हमने आपका समय बचाने के लिये बेस्ट आर ओ वाटर प्योरीफायर पिक किया है। आप चाहे तो इसे सीधा purchase कर सकते हैं।
Best UF+UV Water Purifier (TDS 250-300) | AO Smith Z1 Hot+ normal UV| UV+ UF |
Best RO+UF+UV Water Purifier (TDS >300) | HUL Pureit Eco Water Saver Mineral RO+UV+MF |
फिर भी हम यही आशा करते हैं कि आप अपने घर के पानी का टीडीएस चेक करने के बाद ही इसे खरीदें। TDS <250 पर कुछ भी न खरीदें क्योंकि वह एकदम सुरक्षित पानी होता है।
WATER PURIFIER BUYING GUIDE
यह एक Complete buying guide for water purifier in RO, UV and UF category है। इसे बहुत ही ध्यान से पढ़ें और ब्राण्ड्स के द्वारा मूर्ख बनाए जाने से बचें।
(1). Filteration Technology Of A Water Purifier
सबसे पहले यह बताइये कि RO, UV UF and MF का आखिर में मतलब क्या होता है। इसीलिये संक्षेप में इन्हें भी जान लेते हैं ताकि आपको अगली बार पता हो कि इनका क्या मतलब होता है।
(a). RO Filters
RO एक बहुत ही अच्छी filteration technology है। लेकिन क्या यह आपको पता है कि 1 लीटर साफ पानी आपको देने के लिये यह 3 लीटर पानी को वेस्ट कर देता है?
RO purifier wastage को भी हमें हमेशा ध्यान में रखना चाहिये। यही इसका सबसे बड़ा drawback है।
इसके अलावा essential elements of water like Calcium, Magnisium and Sodium पानी में से निकल जाते हैं। इसीलिये यह कोई safe technology नहीं है।
भले ही वह पानी आपको सुरक्षित लगता हो पर असल में वह सिर्फ एक लिक्विड ही है। इसीलिये एक RO को तभी लें जब आपको सच में उसकी जरूरत हो। इसके बारे में आगे भी बतायेंगे।
(b). UV Filters
UV Filters पानी में उपस्थित viruses, germs and bacteria को मार देते हैं। सबसे अच्छी बात इस टैक्नोलोजी की यह है कि यह न तो कोई कलर छोड़ते हैं और न ही पानी का कोई स्वाद ही बिगाड़ते हैं। इसके अलावा UV Filters are very cost effective also.
(c). UF Filters
UF Filters पानी के अंदर मौजूद dead germs and bacteria को खत्म करते हैं। पानी के अंदर मौजूद जो solid metals होती हैं उनको ये खत्म नहीं कर पाते हैं।
(d). MF Filters
MF Filters को micro filteration system के नाम से भी जाना जाता है। इससे पानी के अंदर मौजूद dust, sand and मिट्टी बहुत ही easily remove हो जाती है। पानी के अंदर मौजूद metals and minerals इससे remove नहीं होंगे।
(2). TDS Controller
अब बारी आती है TDS Controller की। जब भी आपको ये कहीं भी TDS or MTDS लिखे मिल जायें तो आप समझ लें कि वहां पर कंपनी खूब मार्केटिंग कर रही हैं।
TDS Controller आखिर काम कैसे करता है? दरअसल TDS Controller, Purified water के अंदर थोड़ी सी मात्रा में non-purified water मिला कर उस पानी का TDS level घटा या बढ़ा देता है।
इसका मतलब तो साफ तौर पर यही हुआ न कि आप फिर से वही गंदा पानी पी रहे हैं जिसे आप साफ करना चाहते थे। इसलिये आपके लिये साफ शब्दों में हम यही कहना चाहेंगे कि आप TDS Controller वाले water purifier से एकदम दूर ही रहें।
(3). WHO Recommendations
WHO के अनुसार आप 300ppm TDS का पानी बिना किसी filteration के easily consume कर सकते हैं।
(4). BIS Recommendations
BIS (India) के अनुसार आप 500ppm TDS का पानी बिना किसी filteration technology के easily consume कर सकते हैं।
(5). Which RO Water Purifier Should I Buy?
TDS Level of Water | Type Of Water Purifier Needed |
250-300 | No RO is Required. केवल UF+UV लें। |
Above 300 | Buy RO+UV+UF combination |
How To Check TDS of Your Home Water?
इसके लिये आपको जरूरत होगी एक Generic TDS Meter की जो कि लगभग 250 रूपये के आसपास मिल जाता है। उसे खरीदें और अपने पानी की टीडीएस लेवल को चेक कर लें।
इस सबके बाद ही RO को खरीदने की प्लानिंग करें। हो सकता है कि आपको आर ओ की कोई जरूरत ही न हो। हो सकता है कि आपको सिर्फ UV and UF filters की ही जरूरत हो और आप RO खरीदने की सोचें।
क्योंकि यदि आप बिना वजह के जरूरत से ज्यादा पानी को फिल्टर करेंगे तो आप पानी नहीं बल्कि सिर्फ एक लिक्विड ही पी रहे हैं।
हमारे शरीर को पानी के मिनेरल्स या खनिज तत्वों की बहुत आवश्यकता होती है यह बात ध्यान में रखें। इसीलिये मिनेरल्स फ्री वाटर को न पीयें।
कौन सा प्यूरीफायर बैस्ट है?
सिर्फ यह बताना काफी नहीं होता है कि कौन सा प्यूरीफायर बैस्ट है। आपको उसमें मौजूद हर फिल्टर की हम विस्तार से जानकारी देंगे। हम दो कैटेगरी में आपको वाटर प्यूरीफायर बतायेंगे।
(1). RO+UV+UF अगर TDS 250 से 2000ppm के around है।
(2). UV+UF अगर TDS 250ppm के around है।
इनमें से कौन सी फिल्टरेशन वाला water purifier आपको लेना है यह अब आपको समझ आ गया होगा।
कुछ कम्पनियां तो आपको अपना RO Sell करने के लिये कहेंगी कि 200 TDS level पर भी RO Filter ले लीजिये पर आपको उनकी नहीं सुननी है और WHO की guideline के अनुसार ही फैसला करना है।
अपने बजट और water tank capacity के अनुसार ही कोई वाटर प्योरीफायर चुनें।
Best water purifier under 10000, 20000 in 2021 – 2022 जैसी कोई चीज है ही नहीं बल्कि सच तो यह है कि सब कुछ डिपेण्ड करता है आपके पानी के टीडीएस लेवल पर।
तो चलिये अब बात कर लेते है The Top Best UF+UV Water Purifier That You Can Buy in India in 2022 के बारे में।
The Top Best UF+UV Water Purifier That You Can Buy in India in 2022
(1). Eureka Forbes Aquaguard Aura UV e-boiling, Ultra Filtration

Aquaguard Aura 7Lt capacity के साथ आता है। इसके अंदर आपको UF+UV purification मिलती है जो कि 250 से 300 TDS level के पानी के लिये एकदम suitable होती है।
यह प्यूरीफायर 6 stage purification देता है। इसके अंदर आपको Active Copper Technology with Copper Cartridge देखने को मिलती है। यह कॉपर आयन्स को पानी में रिलीज करती है।
Aquaguard Aura कहता है कि यह प्यूरीफायर UV e-boiling Technology के साथ आता है। पर यह भी एक लुभावनी बात ही है और एक मार्केटिंग का तरीका ही है।
कम्पनी के हिसाब से वे आपको mineral guard technology दे रहे हैं। इसमें आपको Aquaguard की तरफ से 1 year warranty and service मिलती है। इस प्योरीफायर की cost की बात करे तो वह लगभग 11500 रूपये के आसपास है।
Pros and cons
Pros | Cons |
|
|
(2). AO Smith Z1 Hot+ normal UV| UV+ UF ( Ultra Violet+ Ultra Fine)

AO Smith Z1 10Lt water storage capacity के साथ आता है। इसके अंदर आपको UF+UV purification मिलती है जो कि 250 से 300 TDS level के पानी के लिये एकदम suitable होती है।
यह प्यूरीफायर 5 stage purification with digital display देता है। अगर आपके फैमिली में 5 से ज्यादा मेंबर हैं तो आपको यही वाटर प्यूरीफायर खरीदना चाहिये।
इसके साथ आपको एक pre-Filter and Sediment Filter मिलता है। AO Smith Z1 कहता है कि यह प्यूरीफायर UV lamp and Silver Activated post Carbon Filteration Technology के साथ आता है।
इस प्यूरीफायर का सबसे अच्छा फीचर यह है कि आप इसमें ठण्डे पानी के साथ साथ Hot water 45-80 Degree celcius तक ले सकते हैं। इसमें दो आउटलेट पाइप हैं एक ठण्डे पानी का और एक गर्म पानी का।
इसमें आपको company की तरफ से 1 year warranty मिलती है on all electrical and functional part, except UV lam and filters । इस प्योरीफायर की cost की बात करे तो वह लगभग 14500 रूपये के आसपास है।
Pros and cons
Pros | Cons |
|
|
तो चलिये अब बात कर लेते है The Top Best RO Water Purifier That You Can Buy in India in 2022 के बारे में। यह उन लोगों के लिये है जिनके घर पर पानी का TDS level 300 से 2000 ppm तक है।
और अगर यह TDS level 2000ppm से भी ज्यादा है तो आप किसी भी RO Water Purifier को न खरीदें और किसी एक्सपर्ट से water softening technique के बारे में सलाह लें।
The Top Best RO+UV+UF Water Purifier That You Can Buy in India in 2022
(1). LIVPURE PEP Star 7 L RO+UV+UF+TDS Water Purifier

LIVPURE का ये वाटर प्योरीफायर 7Lt water storage capacity के साथ आता है। इसके अंदर आपको RO+UF+UV purification with taste enhanser मिलती है जो कि 300 से 2000 TDS level के पानी के लिये एकदम suitable होती है।
High grade ABS का मैटेरियल इस प्योरीफायर को बनाने में इस्तेमाल किया गया है। इस मैटेरियल के कारण इसमें कोई लीकेज की समस्या नहीं है।
इसके साथ आपको एक pre-Activated Carbon Filter cum Absorber and Sediment Filter मिलता है। AO Smith Z1 कहता है कि यह प्यूरीफायर UV lamp and Silver Activated post Carbon Filteration Technology के साथ आता है।
UV Disinfection Column से पानी के गुजरने के बाद इसमें Silver Impregnated Post Carbon Filter भी use होता है। इसके Mineraliser feature पर ज्यादा ध्यान न दें क्योंकि यह भी मार्केटिंग का ही एक तरीका है।
इसमें आपको company की तरफ से 1 year warranty मिलती है। इस प्योरीफायर की cost की बात करे तो वह लगभग 12000 रूपये के आसपास है।
Pros and cons
Pros | Cons |
|
|
(2). HUL Pureit Eco Water Saver Mineral RO+UV+MF

HUL Pureit Eco का ये वाटर प्योरीफायर 10Lt water storage capacity के साथ आता है। इसके अंदर आपको Advanced 7 stage purification with RO+MF+UV मिलती है जो कि 300 से 2000 TDS level के पानी के लिये एकदम suitable होती है।
इस वाटर प्योरीफायर में आपको Advanced Alert System देखने को मिलता है जो कि यह बता देता है कि part को अब replace करने की जरूरत है।
High grade ABS का मैटेरियल इस प्योरीफायर को बनाने में इस्तेमाल किया गया है। इस मैटेरियल के कारण इसमें कोई लीकेज की समस्या नहीं है।
इसके साथ आपको एक pre-Activated Carbon Filter cum Absorber and Sediment Filter मिलता है।
इसमें आपको company की तरफ से 1 year warranty मिलती है। इस प्योरीफायर की cost की बात करे तो वह लगभग 13000 रूपये के आसपास है।
Pros and cons
Pros | Cons |
|
|
Disclaimer
We have expressed our personal views on the products featured in this article and others may have different opinions on these products. We take no responsibility for any details and/or specifications/features discussed in this article. We have no intention to convince for or against any product or brand, please be advised before making any purchase decision.