The Top 5 Best Instant Geysers In India in 2022 जो आपको जरूर चेक करने चाहिये!!
The Top 5 Best Instant Geysers In India in 2022.
The Top 5 Best Instant Geysers In India in 2022 जो आपको जरूर चेक करने चाहिये!!

Best Geyser in India 2021 – 2022 || Best Geyser Hard Water under 3000 || Top Geysers in India 2021 || Instant Geyser Buying Guide || Best Geyser Under 5000 for Bathroom and Kitchen
आज के समय में अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा कमी है किसी के पास तो वह है टाइम की।
स्टोरेज वॉटर गीजर लोग इसलिए नहीं लगाते क्योंकि उन्हें इंस्टेंट वॉटर हीटिंग चाहिए और इसीलिए इंस्टेंट वॉटर गीजर की डिमांड सबसे ज्यादा है।
लेकिन कौन सा इंस्टेंट गीजर 1500 Rs में मिलने वाला cheap नॉन आई एस आई मार्क गीजर लेना चाहिए या फिर 4000 Rs के अंदर मिलने वाला बहुत बढ़िया बहुत अच्छा ब्रांडेड गीजर आपको ज्यादा गर्म पानी देगा|
इन सभी बातों का जवाब आपको इस post में देने जा रहे हैं। दोस्तों इंस्टेंट गीजर की लिस्ट में हम सिर्फ 3 लीटर इंस्टेंट गीजर के बारे में आपको इस पोस्ट में बतायेंगे।
अगर आप की रिक्वायरमेंट के अंदर सिक्स लीटर इंस्टेंट गीजर जाते हैं या फिर बेस्ट स्टोरेज वॉटर गीजर हैं तो उस विषय पर भी आपको हमारी पोस्ट मिल जायेगी।
तो आज हम बात करने जा रहे हैं The Top 5 Best Instant Geysers In India in 2022.
Our Best Pick
दोस्तों यदि आपके पास इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने का समय नहीं है तो हमने इस कैटेगरी में अपना बेस्ट इंस्टेण्ट वाटर गीजर पिक किया है।
Best Instant 3L Water Geyser | V-Guard Victo Insta Lite 3-Litre Instant Water Geyser |
यदि आप चाहें तो इसे सीधा purchase कर सकते हैं। इसमे मैग्नीशियम फिल्टर दे रखा है।
इन गीजर को बताने से पहले मैं आपको कुछ बहुत इंपॉर्टेंट पॉइंट्स बताना चाहते हैं। Instant Geysers के बारे में जो बातें आपके लिए बहुत जरूरी है उन्हें सबसे पहले देखिए-
Instant Hot Water Geyser Buying Guide
(1). Storage Water Geyser Vs Instant Water Geyser Electricity Consumption
स्टोरेज वाटर हीटर के मुकाबले इंस्टेंट वॉटर हिटर यानी इंस्टेंट गीजर ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव होते हैं और पावर कंजप्शन उनके कम होती है upto 25% और ऐसा मानना है रिसर्चस और ब्राण्ड्स का।
उन का reason यह है कि आप उस पानी को गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करते हैं जिसे आपने यूज करना है।
और ऐसा स्टोरेज वाटर हीटर में नहीं होता इसलिए इंस्टेंट वॉटर गीजर के अंदर आपकी इलेक्ट्रिसिटी सेविंग लगभग 25% तक हो सकती है।
(2). Instant Water Heating Time
इंस्टेंट गीजर 2 टाइप की पावर ऑप्शंस के साथ आते हैं 3 किलोवाट यानी 3000W और 4.5kW or 4500W.
3kW geyser आपको almost instantly पानी गर्म करके देगा in 3 to 5 minutes.
लेकिन अगर आप को फिर भी इससे भी जल्दी गर्म पानी चाहिये तो आपको 4.5kW geyser ही लेना चाहिए।
इससे आपको 1-3 min के बीच में पानी गर्म अपने बाथरूम में देखने को मिलेगा।
(3). Instant Water Geyser Best Body Material
Geyser का outer body, ABS या फिर मेटल का बना होता है। ये long lasting भी होते हैं और 7 से 8 साल आसानी से चल सकते हैं।
(4). Warranty on The Inner Tank and Heating Element
यहां बात एक इन्सटेण्ट गीजर की बॉडी मेटेरियल चेक करने से नहीं है।
आपको एक गीजर लेते समय उसके element and warranty को चेक करना है।
वह सबसे ज्यादा important है और उसे देखे बिना किसी भी गीजर को न ही खरीदें।
(5). Pressure Effect On Instant Water Geyser
एक गीजर के अंदर प्रेशर को सहन करने की क्षमता अलग-अलग होती है और इसे हम 6, 6.5, 7 and 8 bar geyser में देखा करते हैं।
अगर आपके घर में प्रेशर पंप लगा है या आप 25 मंजिला इमारत में उससे ऊपर रहते हैं तो आपको कम से कम 6.5 bar geyser opt करना चाहिये।
आप 8 बार प्रेशर का गीजर भी ले सकते हैं उस केस में लेकिन आपको उससे कम का गीजर यूज़ में नहीं लेना चाहिए। इस बात का बहुत ख्याल रखें।
(6). Anode Rod is सोने पे सुहागा
एक गीजर खरीदते समय अगर आपके घर में हार्ड वॉटर या फिर ग्राउंड वॉटर आता है तो आपके घर में चाहे वह इंस्टेंट गीजर हो चाहे वह स्टोरेज गीजर, उसमें एक एनोड रोड का होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
ऐनोड रोड, मैग्नीशियम की या फिर मैग्निशियम एलॉय की बनी होती है और वह पानी के अंदर मौजूद सेडिमेंट और सॉल्ट को खत्म करती चली जाती है।
उससे आपके गीजर के अंदर का जो टैंक है उस पर जंग नहीं लगता और उसकी लाइफ इनक्रीस होती है।
एनोड रोड को आपको साल में एक बार चेंज करना ही पड़ता है चाहे कोई भी गीजर हो और वह बहुत ज्यादा जरूरी भी है कि आप गीजर को साल में एक बार फ्लश कराकर एनोड रोड को रिप्लेस कराएं।
ऐनोड रॉड की कीमत ज्यादा नहीं होती और वह अप्रॉक्सिमिटली 300 रूपये कॉस्ट करती है। अगर आपके गीजर के अंदर ऐनोड रॉड नहीं है तो आप बेहतर है कि स्टोरेज गीजर को लें।
(7). Geyser Installation and Other Accessories
ज्यादातर ब्रांण्ड्स आपको इंस्टेंट गीजर इंस्टॉलेशन फ्री नहीं देंगे और हम बात कर रहे हैं यहां पर 3 लीटर गीजर्स की। इसके अंदर आपको कनेक्टिंग पाइप भी नहीं मिलेंगी बॉक्स में और ना ही तार पर लगा हुआ थ्री पिन प्लग मिलेगा।
इन सबको आपको खुद खरीदना पड़ेगा आपकी मर्जी है आप इंस्टॉलेशन टीम से खरीदें या फिर आप लोकल मार्केट से।
बेहतर तो यही है कि आप अगर एक गीजर खरीदते हैं तो इसे लोकल मार्केट से खरीद के खुद ही इंस्टॉल करें वह आपको सस्ता पड़ेगा।
The Top 5 Best Instant Geysers In India in 2022. द टॉप 5 बेस्ट इंस्टेण्ट गीजर्स इन इण्डिया इन 2022
(1). Bajaj Splendora 3L 3KW IWH Instant Water Heater, White

Bajaj Splendora एक 6 bar pressure geyser है। यह 3kW or 3000W power के साथ आता है। इस गीजर के अंदर आपको ABS Body देखने को मिलती है।
इस गीजर के अंदर आपको एक स्टेनलेस स्टील टैंक भी देखने को मिलेगा जो कि ss304 मटेरियल का बना है। ss304 एक बहुत ही sturdy मैटेरियल होता है stainless स्टील category के अंदर और इसके ऊपर जंग बहुत मुश्किल से लगता है।
304 बेस्ट नहीं होता बल्कि 316 बेस्ट होता है क्योंकि उसमें जंग बिल्कुल भी नहीं लगता लेकिन इंस्टेंट गीजर कैटेगरी के अंदर आपको 99 परसेंट 304 स्टेनलेस स्टील ही यूज हुआ हुआ मिलेगा
Bajaj Splendora के अंदर आपको प्रॉपर हीटिंग एलिमेंट देखने को मिलेगा और इसमें आपको नियॉन इंडिकेटर भी मिलेंगे पावर और और हीटिंग फंक्शन के लिए।
और इस गीज़र की सबसे अच्छी बात यह है कि एक आई एस आई मार्क गीजर है। ये गीजर 2.2 kg weight का है और बजाज आपको देता है 1year comprehensive warranty.
यह गीजर इस समय लगभग 2700 रूपये के आसपास है और अगर आपको इसकी करंट प्राइस चेक करनी है तो हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(2). Havells Instanio 3-Litre Instant Geyser

यह है तो एक इंडियन गीजर ही लेकिन के साथ आता है Italian name से inspired होकर। यह 6.5 bar pressure rating और 3 किलो वाट power rating के साथ के साथ आता है।
इस गीजर के अंदर आपको ABS Body देखने को मिलती है। इस गीजर के अंदर आपको एक स्टेनलेस स्टील टैंक भी देखने को मिलेगा जो कि ss304 मटेरियल का बना है।
ss304 एक बहुत ही sturdy मैटेरियल होता है stainless स्टील category के अंदर और इसके ऊपर जंग बहुत मुश्किल से लगता है। इस गीजर के साथ आपको Copper heating element and Fire retardant power cord भी देखने को मिलेगी।
यह गीजर भी आई एस आई मार्कड् है और यह एक बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि generally cheap geysers आपको आई एस आई मार्क देखने को नहीं मिलते जो कि गलत होता है और हम ऐसे गलत गीजर को ना खरीदें वही ज्यादा बेटर होगा।
हैवेल्स इंस्टानियो 3 kg weight का है। आपको ब्रांड इस गीजर पर देता है 2 ईयर की कंप्रिहेंसिव वारंटी ऑन द प्रोडक्ट और 5 ईयर की वारंटी इनर टैंक के ऊपर।
यह गीजर इस समय लगभग 3500 रूपये के आसपास है और अगर आपको इसकी करंट प्राइस चेक करनी है तो हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(3). V-Guard Victo Insta Lite 3-Litre Instant Water Geyser (Ivory) (3000 W)

यह है v-guard Victo Insta Lite गीजर जो कि 6.5 bar प्रेशर और 3 किलोवाट यानी 3000 वाट की पावर के साथ आता है। इस गीजर के अंदर आपको पॉलीमर बॉडी देखने को मिलेगी स्टेनलेस स्टील SS 304 tank के साथ।
इसमें आपको 100% कॉपर हीटिंग एलिमेंट देखने को मिलेगा और बहुत अच्छी बात यह है कि इसमें आपको साथ में मैग्नीशियम ऐनोड रोड देखने को मिलेगी इस साइज के गीजर के अंदर।
और यह अपने आप में सबसे अच्छी बात है इस गीज़र कि इसमें और को कई टाइप की प्रोडक्शन साथ में देखने को मिलेगी जैसे थर्मोस्टेट थर्मल कटऑफ यह बेसिकली ऐसा फीचर है कि इस फीचर में पानी ज्यादा गर्म होने पर ऑटोमेटिक कटऑफ हो जाएगा और इससे किसी भी टाइप की mishappening होने से बच सकती है।
और दूसरा सेफ्टी फीचर्स के अंदर ये है कि इसके अंदर आपको प्रेसर रिलीज वाल्व भी साथ में देखने को मिलेगा यह भी एक अच्छा फीचर है।
3.5kgs weigh करता है v-guard Victo Insta Lite गीजर और आपको कंपनी देती है आपको ब्रांड इस गीजर पर देता है 1 year की कंप्रिहेंसिव वारंटी ऑन द प्रोडक्ट, 1 year की वारंटी ऑन द heating element और 5 ईयर की वारंटी इनर टैंक के ऊपर।
यह गीजर इस समय लगभग 3200 रूपये के आसपास है और अगर आपको इसकी करंट प्राइस चेक करनी है तो हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(4). Racold Pronto Pro 3Litres 3KW Vertical Instant Water Heater

Racold Pronto Pro 8 बार pressure और 3 kW power के साथ आता है। इस गीजर के अंदर आपको ABS बॉडी देखने को मिलेगी स्टेनलेस स्टील tank के साथ।
Racold ने अपने स्टील का नंबर तो नहीं बताया है परयह एक अच्छे मटेरियल का ही बना होगा। Racold Pronto Pro में यूज किया है कॉपर हीटिंग एलिमेंट और इस गीजर के अंदर आपको हाई डेंसिटी और Thick PUF इंसुलेशन दी गई है जो कि बहुत अच्छी बात है।
यह गीजर के अंदर की हीट को बाहर आने से रोकेगी। इस गीजर के अंदर आपको एक बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी और देखने को मिलेगी और उसका नाम है Anti Syphon System.
यह एक ऐसा सिस्टम में पानी के backflow को कंट्रोल करा जाता है ताकि गरम पानी अंदर से बाहर ना निकले। इसमें आपको स्टेम टाइप थर्मोस्टेट और कटआउट भी देखने को मिलेगा और यह एक बहुत ही शानदार सेफ्टी फीचर है।
यह गीजर 3kgs weigh करता है और Racold Pronto Pro आपको देता है 2 year की कंप्रिहेंसिव वारंटी ऑन द प्रोडक्ट, 2 year की वारंटी ऑन द heating element और 5 ईयर की वारंटी इनर टैंक के ऊपर।
यह गीजर इस समय लगभग 3000 रूपये के आसपास है और अगर आपको इसकी करंट प्राइस चेक करनी है तो हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
अगर आपके घर में हार्ड वाटर आता है तो आप इसे अवॉइड करें
(5). Crompton Bliss 3-L Instant Water Heater (Geyser) with Advanced 4 Level Safety (White)

Crompton Bliss 6.5 बार pressure और 3 kW power के साथ आता है। इस गीजर के अंदर आपको ABS बॉडी देखने को मिलेगी स्टेनलेस स्टील tank के साथ।
4 LEVEL SAFETY: Capillary Thermostat, automatic thermal cut-out, pressure release valve and a fusible plug इसमें दी गयी हैं।
Rust free ABS body along with a weldless tank आपको दिया जाता है। Neon indicator से यह पता चल जाता है कि पानी पूरी तरह से गर्म हो गया है।
यह गीजर 3kgs weigh करता है और Crompton Bliss आपको देता है 2 year की कंप्रिहेंसिव वारंटी ऑन द प्रोडक्ट, 2 year की वारंटी ऑन द heating element और 2 ईयर की वारंटी इनर टैंक के ऊपर।
यह गीजर इस समय लगभग 2600 रूपये के आसपास है और अगर आपको इसकी करंट प्राइस चेक करनी है तो हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
Disclaimer
We have expressed our personal views on the products featured in this article and others may have different opinions on these products.
We take no responsibility for any details and/or specifications/features/calculations shown/discussed in this article.
We have no intention to convince for or against any product or brand, please be advised before making any purchase decision.
Viewers Also Read
- The Top 5 Best Instant Geysers In India in 2022 जो आपको जरूर चेक करने चाहिये!!
- The Top Best Kitchen Chimneys In India That You Can Buy Online in 2022
- The Top Best Inverter and Battery Combination In India 2022
- क्या सच में Milton Smart Electric App Enabled Tiffin खरीदने लायक है?
- 10 Best Baby Strollers in India | Baby Prams
- Top 10 Best Battery Operated Electric Ride On Toy Cars / Bikes for Kids in India (2022)
- ये हैं टॉप 5 बेस्ट स्मार्ट वॉच फॉर किड्स इन इण्डिया 2022
- ये हैं बेस्ट बर्थडे गिफ्ट एण्ड बेस्ट राइड ऑन स्विंग कार टॉय फॉर किड्स|| The Top 7 Best Swing Ride On Car Toys For Kids In India In 2022
- सिर्फ ऐसे स्कूटर ही होते हैं बच्चों के लिये बेस्ट बर्थडे गिफ्ट || The Top Best Scooter For Kids 3 to 10 Years Old in India In 2022
- ये हैं 10 Best Tricycles For Kids In India in 2022 जो हैं एकदम यूनिक!!
- Top 3 Best Kraft Seeds Garden Tool Kit Sets Buy Online India 2022
- Sony 80J Review In Hindi || क्या सच में Sony 80J Best TV In INDIA है?
- Samsung Crystal Pro vs LG UP7500 vs Sony X74 कौनसा बेस्ट टीवी इन इण्डिया है?