ये हैं बेस्ट सीलिंग फैन – Top 6 Best Ceiling Fans Under 1500-3500 Rupees In India Online In 2022
Top 6 Best Ceiling Fans In India Online In 2022 || Best BLDC Fan In India || Top 6 Best Fans Under 1500-3500 Rupees In India
कहीं और जाने की जरूरत नहीं है क्योंंकि ये हैं बेस्ट सीलिंग फैन – Top 6 Best Ceiling Fans Under 1500-3500 Rupees In India Online In 2022
दोस्तों अगर आप यह सोचते हैं कि एक बेस्ट सीलिंग फैन ढूँढना बहुत ही आसान काम है तो जरा यह आर्टिकल पूरा पढ़ें और तब कॉमेण्ट सेक्शन में बतायें कि आप हमारे द्वारा बतायी गयी कितनी बातों पर ध्यान देते हैं।
इनमें से बहुत सारी चीजें ऐसी भी होंगी जो कि आपको पता ही नहीं होंगी। Always Remember That एक Energy Efficient Fan हमेशा आपकी जेब पर कम बोझ डालता है।
Our Best Pick
दोस्तों अगर आप बहुत ही जल्दी में हैं और अपने बजट के हिसाब से बेस्ट सीलिंग फैन ढूँढना चाहते हैं तो हमने इनको नीचे तीन कैटेगरी में डिवाइड किया है। आप अपने बजट के अनुसार इनमें से कोई भी पिक कर सकते हैं।
Best Premium Quality Ceiling Fan | Orient Electric I-Tome |
Best Medium Quality Ceiling Fan | Usha Bloom Daffodil Ceiling Fan |
Best Budget Friendly Ceiling Fan | Crompton Hill Briz Ceiling Fan |
फिर भी यदि आप के पास समय हो तो इस आर्टिकल को कृपया पूरा पढ़ें तभी आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे। नीचे दी गयी Buying Guide को बहुत ही ध्यान से पढ़ें ताकि बाद में कोई भी कन्फ्यूजन ना हो।
Buying Guide – Important Things To Know Before Buying A Ceiling Fan In 2022 In India
CMM & RPM क्या होते हैं?
CMM होता है Air Delivery Rate In Cubic Meter Per Minute. RPM होते हैं रिवोल्यूशन पर मिनट। सीएमएम यह बताता है कि पंखा कितनी जगह को कवर करके हवा देगा।
वही दूसरी ओर आरपीएम यह बताता है कि पंखा कितना तेज घूमेगा। दोनों जितने ज्यादा मिल जाये उतना ही अच्छा पंखा होता है।
Wattage Of Motor
हमेशा याद रखें कि जिस भी पंखे को आप अपने लिये खरीदने जा रहे हैं उसकी वॉटेज कम से कम हो क्योंकि जितना ज्यादा वॉटेज होगी उतनी ही ज्यादा बिजली की खपत भी होगी और बिल भी ज्यादा आयेगा।
Motor Construction
हमेशा 100% Copper Motor ही लें क्योंकि इसकी Heat Transfer Rate अच्छी होती है जिससे पंखे की लाइफ बढ़ती है। एल्यूमिनयम वाली मोटर को अवॉइड ही करें तो ही बेहतर रहेगा।
ये BLDC क्या है?
ब्रशलेश डीसी मोटर हमेशा एक नॉर्मल मोटर से ज्यादा Energy Efficient होती है। यह बहुत ही कम बिजली खाती है और काफी देर तक चलती है।
Noise Levels
हमेशा याद रखें कि पंखा नॉइज तो क्रियेट करेगा ही। यह उस पंखे की ब्लेड्स के ऐरोडायनामिक्स के कारण होते हैं न कि मोटर के कारण।
सच कहें तो अगर आप जीरो नॉइज फैन की तलाश में हैं तो वह तो आज तक बना ही नहीं है।
Dust Free Fan की असली सच्चाई
ऐसा कोई फैन आज तक नहीं बना है जो डस्ट फ्री हो। सभी फैन्स पर डस्ट लगती है और आपको उस 15-20 दिनों में साफ करना ही पड़ता है।
इसीलिये यह सिर्फ एक Marketing Gimmick ही है और कंपनी इसके जरिये बस अपना पैसा बनाती हैं।
तो यह तो बात हो गयी गाइडलाइन की। अब बात कर लेते हैं बेस्ट सीलिंग फैन इन इण्डिया इन 2022 के बारे में।
Top 6 Best Fans Under 1500-3500 Rupees In India That You Can Buy Online In 2022
(a). Best Premium Quality Fans
(1). Orient Electric I-Tome 1200mm BLDC ceiling fan with Remote (White)

Orient Electric I-Tome 1200mm BLDC ceiling fan with Remote 370 RPM Motor के साथ आने वाला एक Designer Fan है जो 220 CMM Air Delivery Rate के साथ आता है।
इस फैन की मोटर 100% Copper की बनी हुई है और एक BLDC (Brushless DC Motor) मोटर है। यह फैन एक रिमोट कण्ट्रोल के साथ आता है।
High Torque वाली यह मोटर बहुत ही कम बिजली की खपत करती है और 50% तक Energy भी बचाती है। इसके Blades के कारण बहुत ही अच्छे Aerodynamics मिलते हैं।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि Voltage Fluctuation होने पर भी यह फैन एकदम Constant Speed पर घूमता है। इस फैन के साथ में आपको एक नॉर्मल LED Light भी दी गयी है।
बॉडी को जंग से बचाने के लिये पाउडर की कोटिंग भी करी गयी है। 28 Watts की इस मोटर को यदि आप 12 Hours/Day चलाते हैं तो एक महीने में 80 रूपये खर्च हो जायेंगे।
कंपनी की तरफ से आपको इस फैन पर मिलती है 3 साल की कॉम्प्रिहेन्सिव वॉरण्टी + Onsite Warranty(यह कोई नहीं देता है।).
इस समय इस फैन की कीमत लगभग 3400 रूपये के आसपास है। पर इसकी करंट प्राइस को जानने के लिये हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अब बात कर लेते हैं Pros & Cons के बारे में
Pros & Cons
Pros | Cons |
|
|
(2). Atomberg Renesa 1200 mm BLDC Motor with Remote 3 Blade Ceiling Fan (Matt Black, Pack of 1)

Atomberg Renesa 1200 mm BLDC Motor with Remote 3 Blade Ceiling Fan 340 RPM Motor के साथ आने वाला एक Designer Fan है जो 235 CMM Air Delivery Rate के साथ आता है।
इस फैन की मोटर 100% Copper की बनी हुई है और एक BLDC (Brushless DC Motor) मोटर है। High Torque वाली यह मोटर बहुत ही कम बिजली की खपत करती है और किसी भी इनवर्टर पर तीन गुना ज्यादा समय तक चलती है।
इसके Blades के कारण बहुत ही अच्छे Aerodynamics मिलते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि Voltage Fluctuation होने पर भी यह फैन एकदम Constant Speed पर घूमता है।
इस फैन के साथ में आपको एक नॉर्मल LED Light भी दी गयी है। बॉडी को जंग से बचाने के लिये पाउडर की कोटिंग भी करी गयी है।
28 Watts की इस मोटर को यदि आप 12 Hours/Day चलाते हैं तो एक महीने में 80 रूपये खर्च हो जायेंगे। कंपनी की तरफ से आपको इस फैन पर मिलती है 3 साल की कॉम्प्रिहेन्सिव वॉरण्टी।
इस समय इस फैन की कीमत लगभग 3500 रूपये के आसपास है। पर इसकी करंट प्राइस को जानने के लिये हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अब बात कर लेते हैं Pros & Cons के बारे में
Pros & Cons
Pros | Cons |
|
|
(b). Best Medium Quality Fans
(3). Usha Bloom Daffodil Goodbye Dust Ceiling Fan 1250mm, Sparkle Golden and Brown

Usha Bloom Daffodil Goodbye Dust Ceiling Fan 1250mm 400 RPM Motor के साथ आने वाला एक Designer Fan है जो 240 CMM Air Delivery Rate के साथ आता है।
इस फैन की मोटर 100% Copper की बनी हुई है। High Torque वाली यह मोटर Double Ball Bearings के साथ आती है। इसके Blades के कारण बहुत ही अच्छे Aerodynamics मिलते हैं।
कंपनी के अनुसार यह एक Dust Resistant, Moisture Resistant, Scratch Resistant, Oil Resistant Fan है पर सच में ऐसा कोई फैन नहीं बना आज तक जिस पर डस्ट ना लगे।
सब मार्केटिंग करने का एक तरीका मात्र ही है। बॉडी को जंग से बचाने के लिये पाउडर की कोटिंग भी करी गयी है। Dual Color Design के साथ आने वाला यह फैन Low Voltage पर भी बहुत ही अच्छा काम करता है।
85 Watts की इस मोटर को यदि आप 12 Hours/Day चलाते हैं तो एक महीने में 245 रूपये खर्च हो जायेंगे।
कंपनी की तरफ से आपको इस फैन पर मिलती है 2 साल की कॉम्प्रिहेन्सिव वॉरण्टी। इस समय इस फैन की कीमत लगभग 2900 रूपये के आसपास है।
पर इसकी करंट प्राइस को जानने के लिये हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अब बात कर लेते हैं Pros & Cons के बारे में
Pros & Cons
Pros | Cons |
|
|
(4). Havells Festiva 1200mm Dust Resistant Ceiling Fan

Havells Festiva 1200mm Dust Resistant Ceiling Fan 400 RPM Motor के साथ आने वाला Fan है जो 230 CMM Air Delivery Rate के साथ आता है।
इस फैन की मोटर 100% Copper की बनी हुई है। Blades की बात करें तो वह Aluminium के बने हुए हैं With Metalic Finish And Decorative Rings.
High Torque वाली यह मोटर Double Ball Bearings के साथ आती है। इसके Blades के कारण बहुत ही अच्छेn Aerodynamics मिलते हैं।
कंपनी के अनुसार यह एक Dust Resistant Fan है पर सच में ऐसा कोई फैन नहीं बना आज तक जिस पर डस्ट ना लगे। सब मार्केटिंग करने का एक तरीका मात्र ही है।
बॉडी को जंग से बचाने के लिये पाउडर की कोटिंग भी करी गयी है। 74 Watts की इस मोटर को यदि आप 12 Hours/Day चलाते हैं तो एक महीने में 216 रूपये खर्च हो जायेंगे।
कंपनी की तरफ से आपको इस फैन पर मिलती है 2 साल की कॉम्प्रिहेन्सिव वॉरण्टी। इस समय इस फैन की कीमत लगभग 2500 रूपये के आसपास है। पर इसकी करंट प्राइस को जानने के लिये हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अब बात कर लेते हैं Pros & Cons के बारे में
Pros & Cons
Pros | Cons |
|
|
(c). Less Than 1500 Rupees Fans || Best Budget Friendly Ceiling Fans
(5). Crompton Hill Briz 1200 mm (48 inch) High Speed Ceiling Fan (Brown)

Crompton Hill Briz 1200 mm Ceiling Fan 370 RPM Motor के साथ आने वाला Fan है जो 205 CMM Air Delivery Rate के साथ आता है।
इस फैन की मोटर 100% Copper की बनी हुई है। Blades की बात करें तो वह Aluminium के बने हुए हैं। High Torque वाली यह मोटर Double Ball Bearings के साथ आती है।
इसके Blades के कारण बहुत ही अच्छे Aerodynamics मिलते हैं। बॉडी को जंग से बचाने के लिये पाउडर की कोटिंग भी करी गयी है।
75 Watts की इस मोटर को यदि आप 12 Hours/Day चलाते हैं तो एक महीने में 216 रूपये खर्च हो जायेंगे। कंपनी की तरफ से आपको इस फैन पर मिलती है 2 साल की कॉम्प्रिहेन्सिव वॉरण्टी।
इस समय इस फैन की कीमत लगभग 1500 रूपये के आसपास है। पर इसकी करंट प्राइस को जानने के लिये हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अब बात कर लेते हैं Pros & Cons के बारे में
Pros & Cons
Pros | Cons |
|
|
(6). Bajaj Frore 1200 mm Ceiling Fan (White)

Bajaj Frore 1200 mm Ceiling Fan 340 RPM Motor के साथ आने वाला Fan है जो 205 CMM Air Delivery Rate के साथ आता है।
इस फैन की मोटर 100% Copper की बनी हुई है। Blades की बात करें तो वह Aluminium के बने हुए हैं। High Torque वाली यह मोटर Double Ball Bearings के साथ आती है।
इसके Ribbed Blades के कारण बहुत ही अच्छेT Aerodynamics मिलते हैं। बॉडी को जंग से बचाने के लिये पाउडर की कोटिंग भी करी गयी है।
56 Watts की इस मोटर को यदि आप 12 Hours/Day चलाते हैं तो एक महीने में 162 रूपये खर्च हो जायेंगे। कंपनी की तरफ से आपको इस फैन पर मिलती है 2 साल की कॉम्प्रिहेन्सिव वॉरण्टी।
इस समय इस फैन की कीमत लगभग 1350 रूपये के आसपास है। पर इसकी करंट प्राइस को जानने के लिये हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अब बात कर लेते हैं Pros & Cons के बारे में
Pros & Cons
Pros | Cons |
|
|
Also Read Our Top Rated Articles
- Top 6 Best Air Coolers Under 10000 Rupees That Are Awesome! || Best Air Coolers Under 10000 Rupees जो कि आपको जरूर चेक करने चाहिये!
- Best AC In India In 2022 || Best 1.5 Ton 5 Star AC In India || Best 1.5 Ton 5 Star AC In India || ये हैं बेस्ट AC अपने भारत में
- ये हैं बेस्ट बर्थडे गिफ्ट एण्ड बेस्ट राइड ऑन स्विंग कार टॉय फॉर किड्स|| The Top 7 Best Swing Ride On Car Toys For Kids In India In 2022
- सिर्फ ऐसे स्कूटर ही होते हैं बच्चों के लिये बेस्ट बर्थडे गिफ्ट || The Top Best Scooter For Kids 3 to 10 Years Old in India In 2022
- ये हैं 10 Best Tricycles For Kids In India in 2022 जो हैं एकदम यूनिक!!
- Top 10 Best Baby Carrier In India To Buy Online!!!
- The Top Best Induction Cooktop in India That You Can Buy Online in 2022.
- The Top Best Vacuum Cleaner In India That You Can Buy in 2022
- The Top Best Water Purifiers in India That You Can Buy in 2022
- The Top Best Mixer Grinder In India That You Can Buy In 2022 of Every Budget
- The 7 Top Best Home Theatre System Under 10000 That You Can Buy In India In 2022
- Top 5 Best Front Load Washing Machine That You Can Buy Online For Home In India In 2022
- The Top 5 Best 32 Inch Smart TV In India That You Can Buy Online In 2022
- 12 Unique Laptop Gadgets That Are Actually Useful!
- The Top 4 Best Air Purifier In India Online In 2022 That You Can Buy.
- The Top 5 Best Instant Geysers In India in 2022 जो आपको जरूर चेक करने चाहिये!!