The Top Best Kitchen Chimneys In India That You Can Buy Online in 2022
The Top Best Kitchen Chimneys In India That You Can Buy Online in 2022
The Top Best Kitchen Chimneys In India That You Can Buy Online in 2022 || Best Kitchen Chimneys in India 2021 – 2022 || Best Kitchen Chimneys under 15000 || Top Kitchen Chimneys in India 2021 || Kitchen Chimneys Buying Guide || Best Kitchen Chimney for home
दोस्तों शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिसमें फ्राइड खाना न बनता हो और यदि ऐसा है तो आपको तो किचन चिमनी की जरूरत ही नहीं है। सही कहा न? बिल्कुल गलत।
एक स्टडी के मुताबिक या यूँ कहें कि हर स्टडी के मुताबिक आपके किचन में बाहर के मुकाबले बहुत ज्यादा पोलूशन होता है। इसका मतलब आपके घर में जो भी कुकिंग कर रहा है वह ज्यादा पोलूशन में रहता है।
इसका एक ही इलाज है और वह है एक किचन चिमनी। पर कौन सी किचन चिमनी? विद फिल्टर या without filter?
तो दोस्तों आज हम बात करेंगे The Top Best Kitchen Chimneys That You Can Buy Online in 2022 के बारे में।
वैसे तो मार्केट में बहुत सारी kitchen chimney आती है और आपको एक किचन चिमनी की जरूरत है या नहीं यह भी हम आपको आज बताने वाले हैं।
Our Best Pick
दोस्तों अगर आप जल्दी में है तो हमने आपके लिये बेस्ट किचन चिमनी 2022 के लिये नीचे एक किचन चिमनी को रिकमेण्ड किया है। यदि आप चाहें तो सीधा इसे खरीद सकते हैं।
बेस्ट Baffle Filter किचन चिमनी | Faber SC TC HC BK 90 |
बेस्ट Filterless or Auto-Clean Chimney | Faber TC HC BK-N 90 Filterless |
पर फिर भी सबसे ठीक यही रहेगा कि नीचे दिये गये buying guide को पढ़ने के बाद ही कोई किचन चिमनी खरीदें।
इन Kitchen Chimneys को बताने से पहले हम आपको कुछ बहुत इंपॉर्टेंट पॉइंट्स बताना चाहते हैं किचन चिमनी के बारे में जो बातें आपके लिए बहुत जरूरी है उन्हें सबसे पहले देखिए-
Best Filter or Filterless Kitchen Chimney Buying Guide
किचन बर्नर के ऊपर आपके घर में जो भी कुकिंग कर रहा है वह सबसे ज्यादा अफैक्ट होता है किचन पोलूशन से। अगर आप एक एग्जॉस्ट से चिमनी को रिप्लेस करेंगे तो आप ज्यादा से ज्यादा करेंगे कि अपने किचन को एग्जॉस्ट कर देंगे लेकिन पोलूशन से अफैक्ट होने के बाद।
(1). Type Of Kitchen Chimney Filter
मार्केट में बहुत सारी टाइप की चिमनी जाती हैं और हमने इनको तीन कैटेगरी में डिवाइड किया
Mesh Filter – यह इण्डियन किचन के हिसाब से नहीं होती है।
Baffle Filter
Auto Clean Technology or Filterless
बैफल और ऑटो क्लीन फिल्टर वाली किचन चिमनी को ही अपनी इण्डियन किचन के लिये कंसिडर करें तो ही बेहतर होगा।
बैफल फिल्टर कुछ इस तरीके का बना हुआ फिल्टर होता है जिसमें हवा, जो स्टील की बनी हुई जाली पर ऑयल के residue को चिपका के आगे निकल जाती है।
इसे 3 से 4 हफ्ते में एक बार क्लीन करना होगा। और यह Indian Cooking Habits के हिसाब से बहुत अच्छी चिमनी होती है।
Auto Clean Technology or Filterless किचन चिमनी में किसी तरह का कोई फिल्टर नही होता है।
हवा बहुत ही freely move करते हुए बाहर निकलती है। बाहर निकलते समय ऑयल को चेंबर में ही छोड़ जाती है।
चेंबर में एक कॉयल लगा होता है जिसको गर्म करने से चेंबर में चिपका हुआ ऑयल, ऑयल कलेक्ट्री में आ जाता है और उसके को आप इसे आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इससे आपको hassle free और मेंटेनेंस फ्री चिमनी मिलती है।
(2). Size of Chimney
अगर आपकी किचन में 3 बर्नर्स हैं तो आपको 60cms चिमनी लेनी चाहिये। अगर आपकी किचन में 3 से ज्यादा बर्नर्स हैं तो आपको 90cms चिमनी लेनी चाहिये। और Ideal Duct Size 8-12 feet होना चाहिये।
(3). Installation Cost
हर ब्राण्ड के चिमनी इंस्टॉलेशन चार्जेस अलग अलग होते हैं। कोई 500 रूपये लेता है तो कोई 1000रूपये।
लेकिन आपको ducting kit तो लेनी ही होगी हर ब्राण्ड के साथ।
यह किट लगभग 1500 रूपये तक आती है और इसीलिये इंस्टॉलेशन कॉस्ट आपको पड़ेगी 2000 से 2500 रूपये।
तो चलिये अब बात कर लेते है हमारी रिसर्च के मुताबिक सबसे बेस्ट Chimneys कौन सी है इंडिया में 2022 में।
और सबसे पहले हम आपको बतायेंगे बैफल फिल्टर कैटेगरी में बेस्ट किचन चिमनी के बारे में।
The Top Best Baffle Filter Kitchen Chimneys in 2022.
(1). Eurodomo 60 cm 1200 m³/hr Autoclean Filterless chimney (HOOD INDIGO SC TC SS 60)

यूरोडोमो की 60 सेंटीमीटर 10 फिल्टर चिमनी और यह आती है 1200 m3/hr की suction capacity के साथ।
Eurodomo की यह चिमनी ब्लैक कलर में आती है और उसमें आपको टेंपर्ड ग्लास फिनिश भी मिलती है।
यह चिमनी बैफल फिल्टर टेक्नोलॉजी पर बनी है पर इसमें आपको heat auto clean technology भी मिलती है।
यानी आप ऑयल रेसिड्यू को गर्म करके इकट्ठा कर सकते हैं। इसमें आपको दो एलईडी लैम्पस भी मिलते हैं और 3 speen motion sensors with touch control panel भी मिलते हैं।
यह चिमनी oil collector tray के साथ भी आती है। इस चिमनी की noise level 58dB हैं। इसका weight 15 kgs है और power consumption की बात करें तो वो 180W है।
बॉक्स में चिमनी के साथ में इंस्टॉलेशन किट भी मिलती है। इस चिमनी पर आपको 1 year comprehensive warranty and 5 years warranty on motor मिलती है।
इस चिमनी की कॉस्ट अभी लगभग 12000 रूपये के आसपास है और अगर आपको इसकी करंट प्राइस के बारे में जानना है तो आप हमारे दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं। इंस्टॉलेशन कॉस्ट आपको अलग से ही देनी होगी यह भी ध्यान रखें।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(2). Faber 90 cm 1500 m³/hr Curved Glass Autoclean Chimney (SC TC HC BK 90, Baffle Filter)


Faber की 90 सेंटीमीटर फिल्टर चिमनी और यह आती है 1500 m3/hr की suction capacity के साथ। Faber की यह Curved Glass Design चिमनी ब्लैक कलर में आती।
यह चिमनी बैफल फिल्टर टेक्नोलॉजी पर बनी है पर इसमें आपको heat auto clean technology भी मिलती है।
यानी ऑयल residue को पिघलाकर यह भेज देती है ऑयल कलेक्ट्री tray में और उसे आप गर्म करके इकट्ठा कर सकते हैं and easily clean कर सकते हैं।
इसमें आपको दो एलईडी लैम्पस भी मिलते हैं और 3 speed motion sensors with touch control panel and Gesture Control भी मिलते हैं।
यह चिमनी oil collector tray के साथ भी आती है। इस चिमनी की noise level 52dB हैं जबकि इसकी सक्शन कैपेसिटी काफी ज्यादा है जो कि एक बहुत अच्छी बात है।
इसका weight 15 kgs है और power consumption की बात करें तो वो 180W है। बॉक्स में चिमनी के साथ में इंस्टॉलेशन किट भी मिलती है।
इस चिमनी पर आपको 1 year comprehensive warranty and 5 years warranty on motor मिलती है।
इस चिमनी की कॉस्ट अभी लगभग 15000 रूपये के आसपास है और अगर आपको इसकी करंट प्राइस के बारे में जानना है तो आप हमारे दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं। इंस्टॉलेशन कॉस्ट आपको अलग से ही देनी होगी यह भी ध्यान रखें।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
दोस्तों अभी तक हमने बात करी बेफेल फिल्टर चिमनी के बारे में लेकिन अब हम बात करेंगे फिल्टरलेस चिमनी के बारे में और उसके अंदर आपको हैसल फ्री और मेंटेनेंस फ्री चिमनी मिलती है।
हम आपको बतायेंगे ऑटो क्लीन या नो फिल्टर कैटेगरी में बेस्ट किचन चिमनी
The Top Best Filterless Kitchen Chimneys in 2022.
(1). Elica 60 cm 1200 m3/hr Filterless Auto Clean Chimney (WDFL 606 HAC MS NERO)

Elica की 60 सेंटीमीटर नो फिल्टर चिमनी है और यह आती है 1200 m3/hr की suction capacity के साथ।
Elica की यह Curved Glass Design चिमनी Filterless टेक्नोलॉजी पर बनी है पर इसमें आपको heat auto clean technology भी मिलती है।
यानी ऑयल residue को पिघलाकर यह भेज देती है ऑयल कलेक्ट्री tray में और उसे आप गर्म करके इकट्ठा कर सकते हैं and easily clean कर सकते हैं।
इसमें आपको दो एलईडी लैम्पस भी मिलते हैं और 3 speed motion sensors with touch control panel भी मिलते हैं। यह चिमनी oil collector tray के साथ भी आती है।
Filterless chimneys के noise level, filter वाली chimneys से थोड़े से ज्यादा होते हैं। इस चिमनी की noise level 58dB हैं। इसका weight 14.5 to 15 kgs है और power consumption की बात करें तो वो 180W है।
बॉक्स में चिमनी के साथ में इंस्टॉलेशन किट भी मिलती है। इस चिमनी पर आपको 1 year comprehensive warranty and 5 years warranty on motor मिलती है।
इस चिमनी की कॉस्ट अभी लगभग 12000 रूपये के आसपास है और अगर आपको इसकी करंट प्राइस के बारे में जानना है तो आप हमारे दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं। इंस्टॉलेशन कॉस्ट आपको अलग से ही देनी होगी यह भी ध्यान रखें।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(2). Hindware Nadia 90 cm 1200 m³/hr Filterless Auto-Clean Kitchen Chimney With Motion Sensor

Hindware Nadia की 90 सेंटीमीटर नो फिल्टर चिमनी है और यह आती है 1200 m3/hr की suction capacity के साथ।
Hindware Nadia की यह Curved Glass Design चिमनी Filterless टेक्नोलॉजी पर बनी है पर इसमें आपको thermal heat auto clean technology भी मिलती है।
यानी ऑयल residue को पिघलाकर यह भेज देती है ऑयल कलेक्ट्री tray में और उसे आप गर्म करके इकट्ठा कर सकते हैं and easily clean कर सकते हैं।
इसमें आपको दो एलईडी लैम्पस भी मिलते हैं और 3 speed motion sensors with touch control panel भी मिलते हैं। यह चिमनी oil collector tray के साथ भी आती है।
Filterless chimneys के noise level, filter वाली chimneys से थोड़े से ज्यादा होते हैं। इस चिमनी की noise level 58dB हैं।
इसका weight 14.5 to 15 kgs है और power consumption की बात करें तो वो 190W है। बॉक्स में चिमनी के साथ में इंस्टॉलेशन किट भी मिलती है।
इस चिमनी पर आपको 1 year comprehensive warranty and lifetime warranty on motor मिलती है( but 10 years warranty ही है)।
इस चिमनी की कॉस्ट अभी लगभग 15000 रूपये के आसपास है और अगर आपको इसकी करंट प्राइस के बारे में जानना है तो आप हमारे दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं। इंस्टॉलेशन कॉस्ट आपको अलग से ही देनी होगी यह भी ध्यान रखें।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
(3). Faber 90 cm 1200 m³/hr Auto-Clean curved glass Kitchen Chimney (HC SC BK 90, Filterless)


Faber की 90 सेंटीमीटर नो फिल्टर चिमनी है और यह आती है 1200 m3/hr की suction capacity के साथ।
Faber 90 cm की यह Black Tempered Curved Glass Design चिमनी Filterless टेक्नोलॉजी पर बनी है पर इसमें आपको thermal heat auto clean technology भी मिलती है।
यानी ऑयल residue को पिघलाकर यह भेज देती है ऑयल कलेक्ट्री tray में और उसे आप गर्म करके इकट्ठा कर सकते हैं and easily clean कर सकते हैं।
इसमें आपको दो एलईडी लैम्पस भी मिलते हैं और 3 speed motion sensors with touch control panel भी मिलते हैं। यह चिमनी oil collector tray के साथ भी आती है।
Filterless chimneys के noise level, filter वाली chimneys से थोड़े से ज्यादा होते हैं। इस चिमनी की noise level 58dB हैं।
इसका weight 15 kgs है और power consumption की बात करें तो वो 180W है। बॉक्स में चिमनी के साथ में इंस्टॉलेशन किट भी मिलती है।
इस चिमनी पर आपको 1 year comprehensive warranty and 5 years warranty on motor मिलती है।
इस चिमनी की कॉस्ट अभी लगभग 18000 रूपये के आसपास है और अगर आपको इसकी करंट प्राइस के बारे में जानना है तो आप हमारे दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं। इंस्टॉलेशन कॉस्ट आपको अलग से ही देनी होगी यह भी ध्यान रखें।
Pros and Cons
Pros | Cons |
|
|
Disclaimer
We have expressed our personal views on the products featured in this article and others may have different opinions on these products. We take no responsibility for any details and/or specifications/features/calculations shown/discussed in this article. We have no intention to convince for or against any product or brand, please be advised before making any purchase decision.