Hot Urfi Javed ने की चौकों छक्कों की बरसात, नया विडियो हुआ वायरल, Urfi Javed Playing Cricket
Hot Urfi Javed ने की चौकों छक्कों की बरसात, नया विडियो हुआ वायरल, Urfi Javed Playing Cricket
दोस्तों Urfi Javed उर्फी जावेद को भला आज की दुनिया में कौन नहीं जानता। वह अपने बेबाक बोल और फैशन में किये गये एकदम यूनिक प्रयोंगों के लिये जानी जाती हैं। Urfi Javed Playing Cricket
वैसे आपको बता दें कि आज Urfi Javed जहां भी खड़ी हैं इस स्थिति तक पहुँचने के लिये बहुत मेहनत लगन और समय लगता है।
लोगों के ताने सुनने के बावजूद भी वह पीछे नहीं हटीं और इंस्टाग्राम पर अपनी सफलता के झण्डे गाड़ दिये। चलिये ये तो बात हो गयी फैशन की पर क्या आपको पता है कि क्रिकेट की दुनिया में भी वह आग लगाने से पीछे नहीं हटीं।

अभी उनका एक विडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने क्रिकेट के अपने खेल का प्रदर्शन किया है।
View this post on Instagram
हालांकि इस बार वह अपने हॉट अंदाज में नजर तो नहीं आ रही हैं पर फिर भी मासूम चेहरा लेकर जो भाव उन्होंने दिखाये हैं उसे देखकर आप बिल्कुल ही चौंक जायेंगे।
इस वीडियों में वह लाल रंग का टॉप पहने हुए हैं और उनके हाथ में क्रिकेट बैट है। वह एक क्षण में तो बैट से बॉल पर प्रहार करती दिखायी देती है और दूसरे ही पल बॉलिंग करते भी दिखायी देती हैं।
इसके अलावा अपनी फील्डिंग के जौहर भी उन्होंने बखूबी दिखाये हैं। यह विडियों स्लोमोशन में बनाया गया है और इसी वजह से आप उनके चेहरे के भावों को भी आसानी से महसूस कर पायेंगे।
आपको बता दें कि उर्फी जावेद इस विडियों में एक क्रिकेट बैटिंग एैप का प्रचार कर रही हैं और जाहिर सी बात है कि इस के लिये उन्हें काफी धनराशि की पेशकश की गयी होगी। आप भी इस विडियो को देखे और आनन्द लें।
हर बार जरूरी नहीं कि उर्फी एक हॉट आउटफिट पहनकर ही आपके सामने आयें और तभी आप उन पर अपना ध्यान दें। हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक कर लें और अपने मित्रों के साथ इस पोस्ट को शेयर अवश्य कर लें।