Urfi Javed साड़ी लुक में हुईं फैंस की ट्रोलिंग का शिकार, कहा पॉर्नस्टार बन जाओ, Urfi Javed Saree Trolled
Urfi Javed साड़ी लुक में हुईं फैंस की ट्रोलिंग का शिकार, कहा पॉर्नस्टार बन जाओ, Urfi Javed Saree Trolled
Urfi Javed Saree Trolled – दोस्तों आपकी चहेती इंटरनेट और इंस्टाग्राम सनसनी उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर से चर्चा में आ गयी हैं।
इस बार उनका फैशन सेंस ही है जिसकी वजह से वो फिर से सुर्खियों को खूब बटोर रही हैं। दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा से ही अपने फैशन को अनऔर्थोडोक्स तरीके से शो करती आयी हैं।

Also Read – 𝐏𝐑𝐈𝐘𝐀 𝐆𝐀𝐌𝐑𝐄 के सिंपल क्लीवेज लुक ने पूरे इंटरनेट पर लगा दी आग, 𝐏𝐑𝐈𝐘𝐀 𝐆𝐀𝐌𝐑𝐄 Cleavage Look
उनका फैशन कई बार उनके लिये परेशानी भी खड़ी कर देता है। कभी जो फैंस उनकी प्रशंसा के पुल बॉंधने का काम करते हैं तो समय आने पर वे उनकी खिंचाई करने से भी नहीं चूकते हैं।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने सोचा क्यों इस बार साड़ी के लुक में अपना फैशन प्रयोग किया जाये और उन्होने बहुत ही छोटे कपड़ों मे साड़ी का लुक देने की कोशिश की।
View this post on Instagram
इसके बाद जैसे ही वह फोटो लाइव हुई, लोगो ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) को ट्रोल करना शूरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा – You are pornstar
वहीं एक और यूजर ने लिखा – Look like Kaam wali bai
इस यूजर ने तो हद ही कर दी – Kapde utarana talent Hota Hai To Har Vaishya superstar hoti
अब इस तरीके से ट्रोल होने के बावजूद भी उर्फी जावेद (Urfi Javed) पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उन्हें तो बस अटेंशन चाहिये था जो कि मिल गया और वैसे भी वह अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिये ही तो मशहूर हैं।
तो आपकी उनके इस फैशन सेंस के बारे में क्या राय है। वह हमें कॉमेण्ट सेक्शन में अवश्य लिखें। हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।
Also Read – पढ़ें और भी रोचक कहानियां
Also Read – मनोरंजन की बेहतरीन खबरें